आ गया वंदे भारत मेट्रो का पहला लुक, वंदे भारत एक्सप्रेस से…- भारत संपर्क

0
आ गया वंदे भारत मेट्रो का पहला लुक, वंदे भारत एक्सप्रेस से…- भारत संपर्क
आ गया वंदे भारत मेट्रो का पहला लुक, वंदे भारत एक्सप्रेस से ऐसे है अलग

वंदे भारत मेट्रो

15 फरवरी 2019 ही वो तारीख थी, जब वर्षों का इंतजार पुरा हुआ और वंदे भारत एक्सप्रेस को पहली बार यह 100 किलोमीटर प्रति घंटा की औसत गति से चलाया गया. उसके कुछ समय बाद ये खबर आई कि सरकार वंदे भारत ट्रेन की तरह ही मेट्रो भी चलाएगी. तब से देश के करोड़ों यात्री रोज यही सोच रहे हैं कि वंदे भारत मेट्रो कब शुरू होगी. देश के कई मेट्रो शहरों में दिन-ब-दिन मेट्रो नेटवर्क का विस्तार हो रहा है. वंदे भारत ट्रेन देश में लोकप्रिय हो गई है. अब वंदे भारत मेट्रो को लेकर उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है. वंदे भारत मेट्रो का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. आइए जानते हैं कि कैसी है ये मेट्रो, क्या हैं इसकी खूबियां?

कहां तैयार हो रही है मेट्रो?

वंदे भारत मेट्रो को लेकर लोगों में उत्सुकता है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का एक कॉम्पैक्ट मॉडल सामने आया है, जिसे पंजाब के कपूरथला में स्थित रेलवे कोच फैक्ट्री में तैयार किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहली वंदे भारत मेट्रो का ट्रायल रन जुलाई 2024 से शुरू होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे यात्रियों को न केवल आरामदायक सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि बेहद उचित कीमत पर तेज यात्रा का अनुभव भी होगा. यह मेट्रो इंटर सिटी और इंट्रा सिटी के बीच चलेगी. एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि वंदे भारत मेट्रो का परीक्षण जुलाई 2024 से किया जाएगा. अधिकारियों ने दावा किया है कि यह मेट्रो जल्द से जल्द यात्री सेवा के लिए उपलब्ध होगी.

Vande Bharat Train

वंदे भारत एक्सप्रेस

वंदे मेट्रो वर्तमान में लोकप्रिय वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का एक कॉम्पैक्ट मॉडल है. इस मेट्रो का इस्तेमाल हर दिन एक शहर या दो शहरों में लगने वाले समय को कम करने के लिए किया जाएगा. उसके लिए इसका खास डिजाइन तैयार किया गया है. यह मेट्रो 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. मेट्रो नेटवर्क देश के लगभग 124 शहरों को 100-125 किमी की दूरी से जोड़ेगा.

ये भी पढ़ें

क्या होगी इस मेट्रो की खासियत?

अधिकारियों के मुताबिक, मेट्रो में एक अनोखा कोच कॉन्फिगरेशन है. चार कोच एक यूनिट के रूप में काम करेंगे. एक मेट्रो ट्रेन में कम से कम 12 कोच होंगे. इन 12 कोचों के साथ शुरू होगी वंदे मेट्रो. यात्रियों की प्रतिक्रिया, भीड़ और मांग के आधार पर इस संख्या को 16 कोच तक बढ़ाया जा सकता है. यह मेट्रो कम समय में लंबी दूरी तय करेगी. अब ट्रायल रन में वंदे भारत मेट्रो का प्रदर्शन देखा जाएगा. इसके बाद इस मेट्रो को देशभर में लॉन्च किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…| RRB Technician Admit Card: रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे…| IND vs AUS Live: भारत को लगा 5वां झटका, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क