जिस संगठन ने इजराइल की नाक में कर दिया दम, अमेरिका की सड़कों पर लहराया उसका झंडा,… – भारत संपर्क

0
जिस संगठन ने इजराइल की नाक में कर दिया दम, अमेरिका की सड़कों पर लहराया उसका झंडा,… – भारत संपर्क
जिस संगठन ने इजराइल की नाक में कर दिया दम, अमेरिका की सड़कों पर लहराया उसका झंडा, ईरान खुश...

प्रदर्शनकारियों ने लहराया हिजबुल्लाह का झंडा

गाजा में इजराइल के हमले को 200 दिन पूरे हो गए हैं. लेकिन इस जंग का हल नहीं निकल पाया है, अतंर्राष्ट्रीय ताकतें हमास और इजराइल के बीच मध्यस्ता कराने में नाकाम साबित हुई हैं. गाजा में हो रहे फिलिस्तीनी नागरिकों के नरसंहार के बाद मध्यपूर्व ही नहीं पश्चिमी देशों में भी इजराइल और उसके अलायंस के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है. अमेरिका में पिछले एक हफ्ते से भी ज्यादा से प्रो-फिलिस्तीन प्रदर्शन हो रहे हैं. इन प्रदर्शनों में हैरान करने वाली बात ये कि प्रदर्शनकारी फिलिस्तीन ही नहीं बल्कि इजराइल के खिलाफ आर्म रेजिस्टेंस करने वाले संगठनों का भी खुले तौर पर समर्थन कर रहे हैं.

अमेरिका के न्यूयॉर्क में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने उस वक्त अपनी तरफ सबका ध्यान खींच लिया जब उन्होंने प्रदर्शन के दौरान फिलिस्तीन के झंडे के साथ लेबनानी आर्म ग्रुप हिजबुल्लाह का झंडा लहराया. जिसको लेकर दुनिया भर में चर्चा है, जहां अमेरिका एक तरफ हिजबुल्लाह के खिलाफ इजराइल के साथ मिलकर लड़ रहा है तो वहीं अमेरिका की सड़कों पर उसके समर्थन में झंडे लहराए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें

ईरान सुप्रीम लीडर की प्रतिक्रिया

हिजबुल्लाह को ईरानी प्रोक्सी भी कहा जाता है, कई रिपोर्ट बताती हैं कि हिजबुल्लाह को आर्थिक और सैन्य मदद ईरान से मिलती है. ईरान के सुप्रीम लीडर अली ख़ामेनेई ने लोगों का झंडा लहराते हुए पोस्ट कर लिखा, “पश्चिमी सरकारें कहती हैं कि रेजिस्टेंस आतंकवाद है. यह अमेरिका की एक सड़क पर लोगों ने हिजबुल्लाह का झंडा फहराया है. दुनिया के लोग रेजिस्टेंस फ्रंट का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि वे उत्पीड़न के खिलाफ हैं और इससे लड़ने वालों के साथ.”

रेजिस्टेंस संगठनों के लिए बढ़ रहा समर्थन

हिजबुल्लाह जैसे संगठनों को अमेरिका समेत कई देशों ने आतंकवादी घोषित कर दिया है. लेकिन हाल ही में आई ‘फॉरेन अफेयर्स’ की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मध्यपूर्व के साथ-साथ पूरी दुनिया में रेजिस्टेंस संगठनों के लिए आम जनता में समर्थन बढ़ रहा है.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अमेरिका और इजराइली खुफिया एजेंसियों ने ये माना है कि हिजबुल्लाह और इज़राइल के बीच हो रहे संघर्ष में इजराइल को सैन्य और नागरिक दोनों ही बुनियाद पर नुकसान होगा.

हिजबुल्लाह की इजराइल को चुनौती

गाज में हमलों के खिलाफ हिजबुल्लाह ने इजराइल-लेबनान बॉर्डर पर तैनात इजराइली चौकियों पर हमले करने शुरू किए थे. हिजबुल्लाह आज भी लेबनानी बॉर्डर से आए दिन इजराइल सीमा में रॉकिट और मिसाइल दाग रहा है. हिजबुल्लाह के पास लाखों की तादाद में रॉकिट और मिसाइल है, 2006 में हुई लेबनान वॉर में हिजबुल्लाह ने इजराइली सेना को बुरी तरह हराया था. जिसके बाद उसका लेबनान में सम्मान और बढ़ गया और आज वे लेबनान के पॉलिटिकल सिस्टम में अपनी अहम भूमिका रखता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *big breaking jashpur:- कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के लिपिक प्रदीप कुजूर को…- भारत संपर्क| Ikkis: वो खत आया और… Maddocck की नई फिल्म का ऐलान, बड़े पर्दे पर दिखेगी भारत… – भारत संपर्क| Minimalist लाइफस्टाइल क्या होती है? ये कैसे लाइफ को बेहतर बनाने में करती है…| पंजाब में स्कूली छात्रों को पढ़ाई जाएगी तेलुगू, शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों…