मोमबत्ती की लौ ने बुझा दी तीन जिंदगियां… घर में लगी भीषण आग, 2 बच्चों के…

0
मोमबत्ती की लौ ने बुझा दी तीन जिंदगियां… घर में लगी भीषण आग, 2 बच्चों के…
मोमबत्ती की लौ ने बुझा दी तीन जिंदगियां... घर में लगी भीषण आग, 2 बच्चों के साथ जिंदा जली मां, पिता बुरी तरह झुलसा

सांकेतिक तस्वीर.

बिहार के भागलपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. जिले के एक गांव में मोमबत्ती की आग ने फूस के घर में सो रहे तीन लोगों को जिंदा जला दिया. आग की घटना में एक शख्स बुरी तरह जलकर घायल हो गया. मृतकों में मां और दो मासूम बच्चे शामिल हैं. पिता को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने देर रात आग पर काबू पाया. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

यह वीभत्स हादसा जिले के पीरपैंती स्थित अठनिया गांव में हुआ. यहां के निवासी गौतम सिंह के लिए गुरुवार की रात दुखों का पहाड़ लेकर आई. उनकी आंख के सामने उनके दो मासूम बच्चे और पत्नी की आग में झुलसने से दर्दनाक मौत हो गयी. गांव में बिजली नहीं रहने के कारण परिजन झोपड़ी में मोमबत्ती जलाकर सोए हुए थे. अचानक मोमबती पलट गई और भीषण आग लग गई.

मां समेत दो बच्चों की मौत, पिता गंभीर

आग ने कुछ ही मिनटों में भयावह रूप ले लिया. आग की लपटें पूरे घर मे फैल गई. जब तक गौतम कुछ समझ पाते तब तक वह उनकी पत्नी और दोनों बच्चे आग में झुलस चुके थे, आस पास के लोगों के आने तक गौतम सिंह की पत्नी वर्षा देवी, बेटा प्रत्यूष और बेटी ज्योति की मौत हो चुकी थी. वहीं, गौतम बुरी तरह झुलस गया. उन्हें पीरपैंती के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां उनकी स्थिति को बिगड़ते देख उन्हें जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया.

मोमबत्ती जलाकर सो रहा था परिवार

घटना को लेकर मृतक के चचेरे भाई अंकित ने बताया कि गौतम का परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी. वह एक छोटे किराना दुकान से अपनी आजीविका चलाते हैं. उनका मकान भी फूंस का बना हुआ था. गुरुवार की रात के वक्त सोने से पहले उन्होंने मोमबत्ती जलाई थी. घर के अंदर चार सदस्य सोए हुए थे. किसी कारण मोमबत्ती पलट गई और फूस के घर ने आग पकड़ लिया, उसी जगह तीन लोगों की मृत्यु हो गई.

गौतम को किसी तरह लोगों ने बचाया. जब परिजनों ने चिल्लाना शुरू किया तब आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगों व अग्निशमन की टीम ने देर रात आग पर काबू पाया. पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया. वहीं बुरी तरह घायल गौतम सिंह का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क