IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क

2021 में हुई शिवम दुबे और अंजुम खान की शादी (Photo: Instagram)
दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और फिर आखिरकार दोनों ने शादी कर ली. हम बात कर रहे हैं IPL खेल रहे उस हिंदू क्रिकेटर की, जिसने खुद से उम्र में 7 साल बड़ी मुस्लिम एक्ट्रेस को अपना जीवनसाथी चुना है. ये स्टोरी है IPL में चेन्नई सुपर किंग्स से खेल रहे शिवम दुबे और उनकी हमसफर बन चुकी अंजुम खान की. दोनों की शादी साल 2021 में हुई थी. यानी तब जब शिवम दुबे IPL में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते थे. अंजुम खान मॉडलिंग और एक्टिंग कर चुकी हैं. उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किए हैं और बॉलीवुड फिल्मों में बतौर वॉइस आर्टिस्ट अपनी आवाज दे चुकी हैं.
प्यार के आगे परिवार को झुकना पड़ा
क्या अब एक-दूजे के हो चुके शिवम दुबे और अंजुम खान के लिए सबकुछ इतना आसान रहा था? जी नहीं. हिंदू और मुस्लिम परिवार से होने के चलते अड़चनों दोनों तरफ से आई थीं. लेकिन, आखिर में जीत शिवम और अंजुम के प्यार की हुई. दोनों ने हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी. लेकिन परिवार की तरह ही जमाने को भी इनके प्यार के आगे झुकना पड़ा.
दो बच्चों के माता-पिता हैं शिवम और अंजुम
शिवम दुबे और अंजुम खान अब दो बच्चों के माता-पिता हैं. शादी के अगले ही साल यानी 2022 में उन्हें बेटा हुआ. और, इसी साल जनवरी में उन्हें एक बेटी हुई है. बेटे का नाम अयान है जबकि बेटी का नाम दोनों ने मेहविश रखा है.
ये भी पढ़ें
CSK ने 12 करोड़ रुपये में किया शिवम दुबे को रिटेन
शिवम दुबे फिलहाल IPL 2025 में व्यस्त हैं. इस सीजन में वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं, जिसने उन्हें 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. IPL 2025 में अब तक खेले 4 मैचों में उन्होंने 64 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 19 रन का है. साफ है कि शिवम दुबे से फिलहाल जैसे प्रदर्शन की उम्मीद है, उस पर वो अब तक खरे नहीं उतरे हैं.
IPL में CSK शिवम दुबे की तीसरी टीम है. वो 2022 से ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है. उससे पहले IPL 2021 में वो राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले, जबकि IPL 2019 और IPL 2020 में वो RCB के लिए खेले थे. शिवम दुबे ने अपना IPL डेब्यू RCB की ओर से ही किया था.