अधर में आदर्श महाविद्यालय बंजारी का भविष्य, प्रथम सेमेस्टर…- भारत संपर्क

0

अधर में आदर्श महाविद्यालय बंजारी का भविष्य, प्रथम सेमेस्टर में महज एक विद्यार्थी ने लिया दाखिला

कोरबा: आदर्श महाविद्यालय बंजारी का भविष्य अधर में नजर आ रहा है। लगभग 5-7 सालों से आदर्श कॉलेज की बिल्डिंग बंजारी में निर्माणाधीन है, जो अब तक कॉलेज प्रबंधन को हैंडोवर नहीं की गई है। जिससे शासकीय ईवीपीजी पीजी कॉलेज में आदर्श कॉलेज का संचालन किया जा रहा है, लेकिन मौजूदा सत्र में इस कॉलेज का प्रबंधन पूरी तरह से शासकीय महाविद्यालय बरपाली के प्राचार्य को सौंपा गया है। जिसके कारण अब मौजूदा सत्र में बंजारी में एडमिशन लेने वाले छात्रों की कक्षाएं पीजी कॉलेज में नहीं लगाई जा सकती। बंजारी कॉलेज के स्वयं की बिल्डिंग अभी अपूर्ण है। जिसके कारण वर्तमान में बंजारी कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्रों को बरपाली कॉलेज आना होगा। यहां समस्या यह है कि बंजारी कॉलेज के प्रथम सेमेस्टर में अब तक केवल एक छात्र ने एडमिशन लिया है। दूसरे और तीसरे वर्ष को मिलाकर भी छात्रों की संख्या बमुश्किल 20 है। ऐसे में बंजारी कॉलेज में बतौर अतिथि व्याख्याता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षकों का मामला लटक गया है। हाल में सभी सरकारी कॉलेज में अतिथि व्याख्याता की नियुक्ति का आदेश उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया था। लेकिन बंजारी के कॉलेज में छात्र संख्या कम होने के कारण, यहां नियुक्ति नहीं दी गई है। इस संबंध में सरकार से पत्राचार कर मार्गदर्शन मांगा गया है। बंजारी के आदर्श महाविद्यालय में पिछले वर्ष तक अतिथि व्याख्याता के तौर पर सेवा देने वाले रविकांत, आदर्श और अन्य अतिथि व्याख्याताओं ने कलेक्टर को सौंपे पत्र में उल्लेख किया है यह महाविद्यालय 2022 में खुला, अब वर्तमान वर्ष 2025-26 में यह महाविद्यालय पूर्व संचालित ईवीपीईजी महाविद्यालय कोरबा से शासकीय महाविद्यालय बरपाली में संचालित करने का आदेश प्राचार्य द्वारा हम सभी अतिथि व्याख्याताओं को प्राप्त हुआ। वर्तमान में इस महाविद्यालय में एक ही नियमित सहायक प्राध्यापक वाणिज्य विभाग की आसमा सिंह नियुक्त है। नियमित सहायक प्राध्यापक इस महाविद्यालय मे अब तक नियुक्त नहीं हुए है। वर्तमान स्थिति में बरपाली महाविद्यालय में भी इस महाविद्यालय को प्रथम वर्ष में शून्य प्रवेश प्राप्त हुआ है। बाकी शेष द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राएं जो अंतिम वर्ष में प्रवेश लेना चाहते हैं उन्हें किसी भी तरह कि सूचना प्राप्त नहीं हुई है। शून्य प्रवेश के कारण हम सभी अतिथि व्याख्याताओ को अब तक जॉइनिंग नहीं दिया गया है। प्राचार्य की तरफ से सभी अतिथि व्याख्याताओं को कहा गया कि हम आयुक्त से मीटिंग के बाद ही जानकारी देंगे। लेकिन आज तक तक हमें कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। हम सभी अतिथि व्याख्याता विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह चाहते हैं कि एक ऐसे सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति कि जाए जो आदर्श नवीन महाविद्यालय बंजारी का विकास कर सके ना कि शून्यप्रवेश की स्थिति पर आ जाए। एक योग्य सहायक प्राध्यापक के अभाव में इस महाविद्यालय का विकास रुक गया है। शासकीय नवीन आदर्श महाविद्यालय बंजारी का प्रभार बरपाली कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा गया है। बरपाली कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीपी नंद ने बताया बंजारी की बिल्डिंग भी अभी अपूर्ण है। जिसके कारण अब कक्षाएं बरपाली में ही लगेंगी। बंजारी कॉलेज में फिलहाल सिर्फ एक छात्र ने एडमिशन लिया है। ऐसे में अतिथि व्याख्याताओं को नियुक्ति देने के संबंध में उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा गया है। आगे किस तरह से बंजारी कॉलेज का संचालन करना है। सभी बिंदुओं पर उच्च अधिकारियों से पत्राचार किया गया है। जैसा आदेश किया जाएगा उसके अनुसार काम किया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bads Of Bollywood: आर्यन खान की ‘बैड्स ऑफ’ बॉलीवुड में दिखी ये लड़की कौन? सनी… – भारत संपर्क| वरिष्ठ अधिकारियों का नाम लेकर गुंडागर्दी करने वाले दो व्यक्तियों और जेसीबी चालक को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान में नहीं रुक रहे हिंदू लड़कियों के अपहरण, 15 साल की बच्ची को घर से उठाया – भारत संपर्क| तेंदुए की गलती का फायदा उठाना चाहता था लकड़बग्घा, फिर बिग कैट ने दिखाई अपनी फुर्ती और…| *देव पब्लिक स्कूल एवं डी.पी.एस. प्राइमरी बालाजी जशपुर में स्वतंत्रता दिवस…- भारत संपर्क