कोयला डिपो मे चल रहा जम क़र मिलावट का खेलकार्यवाही नहीं होने…- भारत संपर्क

0
कोयला डिपो मे चल रहा जम क़र मिलावट का खेलकार्यवाही नहीं होने…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

, रतनपुर थाना छेत्र मे कोयला चोरों ने आतंक मचा रखा है,जगह जगह अवैध रूप से कोयले की खरीदी बिक्री जोरो से सम्बन्धित विभाग एवं रतनपुर पुलिस की शह में कोल माफियाओं के द्वारा कीया जा रहा है और प्रशासन आंख बंद कर उन्हें अपनी मौन सहमति दे रखी है वही इस मामले में रतनपुर थाना प्रभारी का कहना है की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी, वही खनिज विभाग भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है,कोयला डिपो के अंदर खुलेआम गिट्टी, डायर डस्ट और बड़े-बड़े पत्थर पड़ा हुआ है जहां ट्रैकों से अच्छी किस्म की कोयला उतार कर इन्हीं को उस गाड़ियों में डाल दिया जाता है और भारी मात्रा में कोयल की कालाबाजारी की जा रही है,

विदित हो कि बीते कुछ समय से ,बिलासपुर से रतनपुर पहुंच मार्ग भरारी, साधीपारा, माँ तारा कोल डिपो, बेलतरा कोल डिपो में चौबीसों घण्टे कोयले की अवैध खरीद बिक्री किये जाने की खबर है, जहा कोयले की जगह गिट्टी मिक्स क़र दिया जाता है ऐसा नही है कि कोयले की अवैध खरीद फरोख्त की जानकारी पुलिस एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को नही है बल्कि वे जानते हुए भी इन कोल माफियाओं पर कार्यवाही सेटिंग के तहत नही कर रहे है , वही रतनपुर थाना प्रभारी को इसकी शिकायत का इंतजार है शिकायत मिलने पर ही वे कार्रवाई करेंगे जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से कोल माफियायो का आतंक जारी है वही रतनपुर साधीपारा के पास माँ तारा कोल डिपो मे भी , बेख़ौफ़ कोयले की अवैध खरीदी बिक्री डंके की चोट पर कोल माफिया कोयले की खरीद फरोख्त अवैध रूप से कर रहे है, सैकड़ो क्विंटल पत्थर,चुरा,राखड़ इन डिपो से बरामद कर सकती है जिसे कोयले के बदले ट्रकों में डाला जाता है,और बेशकीमती कोयले की चोरी कर उसे ऊंचे दामों में बेचा जाता है,


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 2025 में होने वाले…- भारत संपर्क| *breaking jashpur:- फर्जी कागज़ात तैयार कर भू – माफियाओं ने रिटायर्ड डिप्टी…- भारत संपर्क| Bigg Boss 18: विवियन डीसेना की हार तय थी! इन 5 प्वाइंट्स में समझिए वजह, ऐसे ही… – भारत संपर्क| सूर्या होटल के पीछे छुप कर खेल रहे थे जुआ, कोतवाली पुलिस ने…- भारत संपर्क| ग्वालियर: बेरोजगारी ने ले ली जान! नहीं मिल रही थी जॉब, बेटे ने मां के साथ ख… – भारत संपर्क