सीनियर क्लब में बिछी बिसात, हुआ शह मात का खेल, तीन दिवसीय…- भारत संपर्क
सीनियर क्लब में बिछी बिसात, हुआ शह मात का खेल, तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रेटेड चेस चैंपियनशिप का आगाज, अंतरराष्ट्रीय रेटिंग वाले खिलाड़ी भी कर रहे शिरकत
कोरबा। राज्य स्तरीय अंडर 17 और 19 फीडे (अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ) रेटेड चेस चैंपियनशिप की शुरुआत बुधवार को शहर के सीएसईबी स्थित सीनियर क्लब में हुई। अंडर-17 और अंडर 19 कैटेगरी के चेस खिलाड़ी 22 जिलों से यहां जुटे हैं। 3 दिनों तक चलने वाले चेस चैंपियनशिप में करीब 200 महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय रेटिंग वाले खिलाड़ी भी शिरकत कर रहे हैं। कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। अच्छी बात यह है कि शतरंज संघ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय रेटिंग मिलेगी। जिले में आयोजित राज्य स्तर की प्रतियोगिता में 199 खिलाड़ी हैं। दोनों को मिलाकर महिला पुरुष वर्ग में कुल 6 खिलाड़ी ही आगे चुने जाएंगे। जो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे।
बॉक्स
ऐसे मिलती है रेटिंग
नए खिलाड़ी को रेटिंग प्राप्त करने के लिए किसी रेटेड खिलाड़ी को हराना पड़ता है। इसके बाद ही किसी खिलाड़ी को रेटिंग प्रदान की जाती है। यही रेटिंग बढक़र जब 2500 तक पहुंच जाती है तब ग्रैंड मास्टर की उपाधि प्रदान की जाती है।
क्या कहते हैं खिलाड़ी
राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी प्रभमन सिंह मल्होत्रा ने कहा कि फिलहाल मेरी रेटिंग 1736 है। मेरा लक्ष्य है कि एक दिन मैं भी ग्रैंड मास्टर बनूं, मैं विश्वनाथन आनंद को अपना आदर्श मानता हूं। राशि वरोदकर ने कहा कि मैं जब 7 साल की थी तभी अंडर 7 कैटेगरी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जो श्रीलंका और फिलिपींस में हुई थी, जो ऑनलाइन प्रतियोगिता थी। यहां भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई हूं, लगातार में पापा के साथ प्रैक्टिस करती हूं। अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी जी गुकेश मुझे बेहद पसंद हैं।