शादी के दिन हुई बारिश से खेल बिगड़ा, दूल्हे के मायूस चेहरे को देख लोग बोले और खाओ…


शादी में बारिश ने बिगाड़ा खेल
शादियों का सीजन अभी तक पूरी तरीके से खत्म नहीं हुआ है. यही कारण है कि इंटरनेट पर शादियों से जुड़े वीडियोज इंटरनेट की दुनिया में आए दिन तेजी से वायरल होते रहते हैं. जिन्हें देखने के बाद कई बार जहां हैरानी होती है तो वहीं कई बार ऐसा होता है. जिसे देखकर मजा आ जाता है और ऐसे वीडियो इसलिए इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं क्योंकि हम लोग इन्हें जमकर शेयर करते हैं. हाल के दिनों में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है. जिसमें दूल्हे की बेबसी देख यकीन मानिए आप भी इमोशनल हो जाएंगे.
ये बात तो हम सभी जानते हैं कि इस समय देश में मानसून का सीजन चल रहा है, लेकिन बावजूद इसके शादियां रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक दूल्हा वेडिंग हॉल के बुरे हाल को चुपचाप देखता नजर आ रहा है.दूल्हे का ऐसा रिएक्शन देखने के बाद पब्लिक काफी ज्यादा इमोशनल हो गई है. इस क्लिप को देखने के बाद ज्यादातर लोग यही कह रहे हैं कि भाई ने पक्का कढ़ाई में खाना खाते नजर आ रहा है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दूल्हा स्टेज पर खड़ा है और बारिश में भीग रहा है. मजे की बात ये है कि दूल्हे को छतरी देने वाला या मंच से नीचे उतारने के लिए कोई नहीं आता. वो वहां चुपचाप खड़ा होकर बारिश में चीजों को संभाल रहे लोगों को देखता रहता है. इस घटना को देखने के बाद एक बात तो तय है कि एक इंसान चाहे कितना भी कुछ कर ले वो प्रकृति के आगे पूरी तरीके से मजबूर है.
शादी में जमे-जमाए रंग में बारिश ने खलल डाल दी और बेचारा दूल्हा अब बहुत ही लाचार दिख रहा है. स्टेज के सामने केवल गीली कुर्सियां और कुछ ही इक्का दुक्का लोग दिख रहे हैं. आगे वीडियो में एक मेहमान सामान ले जाते हुए दिख रहा है. इस क्लिप को इंस्टा पर @dk_official_143 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर लोग अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.