एक दर्जन राज्यों से गायब हुआ ‘महंगाई का भूत, यकीन ना हो तो…- भारत संपर्क

0
एक दर्जन राज्यों से गायब हुआ ‘महंगाई का भूत, यकीन ना हो तो…- भारत संपर्क

देश के एक दर्जन राज्यों से महंगाई ऐसे गायब होती हुई दिखाई दी है जैसे गधे के सिर से सींघ गायब हो जाते हैं. जी हां, हम यहां कोई मजाक की बात नहीं कर रहे हैं. सरकारी दस्तावेजों को देखकर, पढकर फिर बता रहे हैं. इन राज्यों से महंगाई का भूत जनवरी के महीने में पूरी तरह से गायब होता हुआ दिखाई दिया है. इन राज्यों में देश की राजधानी दिल्ली, केरल, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड और वेस्ट बंगाल के नाम लिए जा सकते हैं. वहीं देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं. जिनमें महंगाई अभी आसमान छूती हुई दिखाई दे रही है.

ओडिशा में महंगाई 7.5 फीसदी से ज्यादा हो गई है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश में ऐसे में कौन से राज्य है जिनमें महंगाई दर राष्ट्रीय से भी कम है और कौन से राज्य है जो राष्ट्रीय दर से ज्यादा हैं. एनएसओ की रिपोर्ट में सिर्फ 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का महंगाई डाटा दिया गया है और नेशनल इंफ्लेशन रेट भी इन्हीं राज्यों के आधार पर तय की गई है. जोकि तीन महीने में सबसे कम है.

इस राज्य में सबसे कम है महंगाई

एनएसओ की रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे कम महंगाई देश की राजधानी दिल्ली में है. यहां पर महंगाई दर 2.56देखने को मिली है. वहीं मध्यप्रदेश में भी जनवरी के महीने में महंगाई दर 4 फीसदी से कम देखने को मिली है और 3.93 फीसदी पर है. तमिलनाडु और जम्मू कश्मीर दोनों ही राज्यों में जनवरी के महीने में महंगाई दर 4 फीसदी से कुछ ही ज्यादा है. बिहार और आंध्रप्रदेश में महंगाई दर 5 फीसदी से कम ही देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें

इन राज्यों में नेशनल लेवल से कम है महंगाई

इस राज्य में सबसे ज्यादा है महंगाई

अगर बात सबसे ज्यादा महंगाई वाले राज्यों की करें तो ओडिशा का नाम सबसे ऊपर है. यहां पर 7.55 फीसदी महंगाई देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर गुजरात, हरियाणा औारर कर्नाटक में महंगाई आरबीआई के टॉलरेंस लेवल से भी ज्यादा देखने को मिली है. जी हां, इन तीनों राज्यों में महंगाई दर 6 फीसदी से ज्यादा है. इस लिस्ट में तेलंगाना का नाम भी शामिल हैं. जहां पर सालों बाद कांग्रेस की सरकार लौटी है.

इन राज्यों में नेशनल लेवल से ज्यादा है महंगाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…