लड़की ने अपने पसंद से किया निकाह… सरेआम मार दी गोली, जोड़े की मौत – भारत संपर्क

अपने परिवारों की सहमति के बिना शादी करना एक युवा जोड़े के लिए मौत का कारण बना है. एक बार फिर मोहब्बत की सजा मौत मिली हैं. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में परिवार की मर्जी के बिना पसंद से शादी करने के बाद एक युवा जोड़े को सरेआम मार दिया गया. इस ‘ऑनर किलिंग’ का एक चौंकाने वाला वीडियो ऑनलाइन खूब वायरल हो रहा है. इसके बाद पूरे पाकिस्तान में गुस्से की लहर दोड़ गई है, वीडियो जारी होने के बाद ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इस हत्या के बाद तथाकथित ऑनर किलिंग की क्रूर प्रथा को खत्म करने की मांग एक बार फिर उठने लगी है. न्यूज एजेंसी AP की ओर से सत्यापित इस भयावह वीडियो में एक व्यक्ति दिनदहाड़े एक लड़की को बिल्कुल नजदीक से गोली मारता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि वहां मौजूद लोग चुपचाप देख रहे हैं. पुलिस ने पीड़ितों की पहचान बानो बीबी और अहसान उल्लाह के रूप में की है, जिन्होंने कथित तौर पर दुल्हन के परिवार की इच्छा के खिलाफ विवाह किया था.
The #JIRGA ordered their murder. Jirga members of today are not poor villagers–they are well-connected powerbrokers, cruising in oversized jeeps, flaunting guns as badges of honour! Go after them like they went after Bano & Ahsanullah! Show their faces to the world. Focus on pic.twitter.com/DD2eUKIVKG
— Samar MinAllah Khan (@SamarMinallahKh) July 21, 2025
निकाह किया है, ज़िना नहीं…
AP के मुताबिक पुलिस ने फुटेज की प्रमाणिकता की पुष्टि की है. मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने बताया कि ये हत्याएं बलूचिस्तान प्रांत के देघारी जिले में हुईं है. इस खौफनाक क्लिप में, बानो स्थानीय बोली में अपने हत्यारों का सामना करने से पहले अपनी वैध शादी का दावा करती सुनाई दे रही हैं. AP के मुताबिक वह कहती है, “आओ, मेरे साथ सात कदम चलो, फिर तुम मुझे गोली मार सकते हो.” यह साफ नहीं है कि उसका क्या मतलब था. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि उसके आखिरी शब्द, “मैने निकाह किया है, जिना नहीं…” लड़की गोली मारने के बाद उसके पति को भी गोली मार दी जाती है.
आदिवासी सरदार ने दिया था जोड़े की हत्या का ऑर्डर
AP ने बताया कि आदिवासियों के सरदार सतकजई ने दंपत्ति की हत्या का आदेश दिया, क्योंकि दुल्हन के भाई ने शिकायत की थी कि दुल्हन ने उसकी सहमति के बिना शादी की है. इस हत्या ने एक बार फिर लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया की 21 वी सदी में भी प्यार करना कितना मुश्किल है.