पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबी युवती, रील के चक्कर में गवां दी रियल लाइफ


मां के सामने डूब गई बच्ची Image Credit source: Instagram
आज के समय में हर किसी के ऊपर रील बनाने का ऐसा क्रेज है कि लोग अपनी जान तक परवाह नहीं करते हैं. अब आलम ऐसा है कि लोग अपने बच्चों तक को इस होड़ में शामिल कर रहे हैं ताकि वो नहीं तो उनके बच्चे ही किसी तरह से वायरल हो जाए. इसी कड़ी में एक बच्ची का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक मां ने बच्ची को गंगा किनारे रील बनाने के लिए नदी में भेजा और उसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी.
वायरल हो रहा ये मामला उत्तरकाशी का है. जहां सोमवार की दोपहर जहां एक युवती रील बनाते-बनाते गंगा नदी की तेज धारा में बह गई. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गंगा घाट किनारे महिला रील बना रही होती है. हैरानी की बात तो ये है कि ये युवती बिना किसी सुरक्षा उपाय के नदी में उतरकर रील बनाना शुरू किया. अब इसी दौरान कुछ ऐसा होता है कि महिला की रियल लाइफ रील के चक्कर में गंवा दी. जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहा है.
यहां देखिए वीडियो
रील बनाने के लिए लोग कुछ भी करने क तैयार हैं।
देखिए कैसे ये युवती तेज बहाव वाली नदी में उतरकर रील बना रही थी. लेकिन लहरों में उसको बैलेंस बिगाड़ गया और युवती नदी में समा गई।
मामला उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट का हैं। pic.twitter.com/liON5WcZKJ
— Priya singh (@priyarajputlive) April 16, 2025
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पानी काफी ठंडा था और बहाव बहुत तेज बावजूद इसके वो बिना कुछ सोचे पानी में रील बनाने के लिए उतर जाती है और इसी दौरान उसका पैर फिसलता है और वो नदी की तेज धारा में बह जाती है. मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट का है. यहां नेपाल मूल की एक महिला वहां गंगा किनारे वीडियो बना रही थी.
इस वीडियो को एक्स पर @priyarajputlive नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 19 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरीके से रील बनाने के लिए बच्चों को कौन छोड़ता है.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि रील के चक्कर में बंदी ने अपनी रियल लाइफ खो दी.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.