पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबी युवती, रील के चक्कर में गवां दी रियल लाइफ

0
पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबी युवती, रील के चक्कर में गवां दी रियल लाइफ
पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबी युवती, रील के चक्कर में गवां दी रियल लाइफ

मां के सामने डूब गई बच्ची Image Credit source: Instagram

आज के समय में हर किसी के ऊपर रील बनाने का ऐसा क्रेज है कि लोग अपनी जान तक परवाह नहीं करते हैं. अब आलम ऐसा है कि लोग अपने बच्चों तक को इस होड़ में शामिल कर रहे हैं ताकि वो नहीं तो उनके बच्चे ही किसी तरह से वायरल हो जाए. इसी कड़ी में एक बच्ची का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक मां ने बच्ची को गंगा किनारे रील बनाने के लिए नदी में भेजा और उसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी.

वायरल हो रहा ये मामला उत्तरकाशी का है. जहां सोमवार की दोपहर जहां एक युवती रील बनाते-बनाते गंगा नदी की तेज धारा में बह गई. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गंगा घाट किनारे महिला रील बना रही होती है. हैरानी की बात तो ये है कि ये युवती बिना किसी सुरक्षा उपाय के नदी में उतरकर रील बनाना शुरू किया. अब इसी दौरान कुछ ऐसा होता है कि महिला की रियल लाइफ रील के चक्कर में गंवा दी. जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहा है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पानी काफी ठंडा था और बहाव बहुत तेज बावजूद इसके वो बिना कुछ सोचे पानी में रील बनाने के लिए उतर जाती है और इसी दौरान उसका पैर फिसलता है और वो नदी की तेज धारा में बह जाती है. मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट का है. यहां नेपाल मूल की एक महिला वहां गंगा किनारे वीडियो बना रही थी.

इस वीडियो को एक्स पर @priyarajputlive नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 19 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरीके से रील बनाने के लिए बच्चों को कौन छोड़ता है.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि रील के चक्कर में बंदी ने अपनी रियल लाइफ खो दी.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क| ‘लो तुम्हारा बेटा मर गया…’, 5 साल के मासूम के सिर पर ठोकी कील, फिर लाश…| ‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …