जंगल में चीखती रही लड़की…फिर हो गई बेहोश; बांध दिए गए थे हाथ-पैर; दिल दहल… – भारत संपर्क
(सांकेतिक फोटो-AI)
उत्तर प्रदेश के औरैया में जंगल से लकड़ी काट कर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना सामने आई है. लड़की काफी देर से घर से गायब थी, घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो वह जंगल में बेहोशी की हालत में मिली. बड़ी बहन ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
आरोपी का नाम हरिओम यादव है. वह बिधूना का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, किशोरी जंगल में अपनी बहन के साथ लकड़ी लेने गई थी. बहन लकड़ी लेकर पहले ही जा चुकी थी. आते वक्त आरोपी ने किशोरी को अकेला पाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया.
पीड़िता ने बताई आपबीती
पीड़िता ने बताया कि वह और उसकी बहन गांव के पास स्थित जंगल में लकड़ी काट रही थी. बहन ने बोला कि मैं लकड़ी घर पर रख कर आती हूं, तब तक तुम आना. बहन आगे निकल गई. जब वो लकड़ी लेकर घर आ रही थी, तभी आरोपी हरिओम यादव ने पीछे से आकर आंख बांध दी, मुंह भी पकड़ लिया, हाथ भी बांध दिए और जबरदस्ती उठा ले गया. जिसके बाद उसने जबरदस्ती की.
पीड़िता ने बताया मैंने हाथ भी जोड़े, मगर वह नहीं माना. किशोरी ने आरोपी का नाम हरिओम यादव बताया है. आरोपी का किशोरी के गांव के पास जंगल के सामने मुर्गी फार्म है.
किशोरी की हालत नाजुक
किशोरी परिजनों को घटना स्थल पर बेहोश पड़ी मिली. जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना लेकर आये जहां से उसे नाजुक हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. किशोरी के पिता की मौत हो चुकी है और वह अपने ननिहाल में मामा के घर रहती थी.
पुलिस मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही पुलिस और क्षेत्राधिकारी बिधूना मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि किशोरी गांव के पास स्थित जंगल से लकड़ी लेकर घर आ रही थी, तभी पीछे से आए व्यक्ति ने उसकी आंख और मुंह बांधकर हाथ भी बांध दिए. इसके बाद वह जबरदस्ती उसे एक सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
14 वर्षीय किशोरी ने पड़ोसी गांव के हरिओम यादव पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.