लड़की खरीद रही थी सब्जी, तभी जेब में फट गया फोन, आखिर कैसे? – भारत संपर्क
![लड़की खरीद रही थी सब्जी, तभी जेब में फट गया फोन, आखिर कैसे? – भारत संपर्क लड़की खरीद रही थी सब्जी, तभी जेब में फट गया फोन, आखिर कैसे? – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/लड़की-खरीद-रही-थी-सब्जी-तभी-जेब-में-फट-गया-1024x576.png?v=1739480258)
![लड़की खरीद रही थी सब्जी, तभी जेब में फट गया फोन, आखिर कैसे? लड़की खरीद रही थी सब्जी, तभी जेब में फट गया फोन, आखिर कैसे?](https://images.bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/mobile-catch-fire-in-brazil.png?w=1280)
जेब में रखा मोबाइल फोन फट गया
एक बेहद ही चौंकाने वाला घटना सामने आया है. हाल ही में वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला बाजार में सब्जी खरीद रही थी. उसी वक्त अचानक उसकी जेब में रखा मोबाइल फोन फट गया. यह घटना ब्राजील की बताई जा रही है. उस महिला की पिछली जेब में रखा मोटोरोला मोटो ई 32 फोन फटने से उसकी जींस में आग लग गई. वह महिला गंभीर रूप से झुलस भी गई. ऐसे में आइए जानते है कि आखिर मोबाइल फोन क्यों फट जाते हैं? इसके पीछे कि क्या वजह हो सकती है?
बैटरियों के चलते होता है ब्लास्ट
आजकल के स्मार्टफोन अधिकतर लिथियम-आयन बैटरियों से चलते हैं. इस बैटरी के अंदर इलेक्ट्रोड होते हैं. यह चार्जिंग के दौरान बैलेंस में रहते हैं. इससे फोन सही तरीके से चार्ज हो सके. लेकिन जब इनमें से कुछ गलत हो जाता है. ऐसे में बैटरी के अंदर का रासायनिक संतुलन बिगड़ सकता है. इससे फोन में विस्फोट हो सकता है. ज्यादातर मामलों में फोन का फटना या आग लगना बैटरी की खराबी के कारण होता है.
गर्म होने से बचाएं
दूसरा कारण फोन के गर्म होने को माना गया है. अगर फोन गिरकर टूट जाता है. ऐसे में बैटरी के अंदर की संरचना टूट सकती है. यह एक शॉर्ट सर्किट पैदा कर सकती है. इसके अलावा अगर फोन को ज्यादा देर तक धूप में रखा जाए या फिर किसी मैलवेयर के कारण प्रोसेसर पर अधिक दबाव डाला जाए तो भी यह बैटरी की खराबी का कारण बन सकता है. ऐसे में फोन में विस्फोट हो जाता है.
इन उपायों का करें पालन
इसके अलावा फोन की बैटरी का समय के साथ खराब होना भी एक आम कारण है. जैसे-जैसे बैटरी पुरानी होती है. इसके अंदर के घटक कमजोर हो सकते हैं. इससे बैटरी में फूल सकती है. अगर फोन का बैटरी कई साल पुराना हो तो यह विस्फोट का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में इन सुझावों को फॉलो कर सकते है. इससे कि आपका फोन ब्लास्ट न हो. फोन को कभी भी ज्यादा देर तक धूप में न रखें. बैटरी को ज्यादा चार्ज करने से बचें.पुरानी बैटरियों को बदलने पर विचार करें.