दिल्ली मेट्रो में टब लेकर आई लड़की फिर किया ऐसा कुछ देखते रह गए सबलोग

0
दिल्ली मेट्रो में टब लेकर आई लड़की फिर किया ऐसा कुछ देखते रह गए सबलोग
दिल्ली मेट्रो में टब लेकर आई लड़की फिर किया ऐसा कुछ देखते रह गए सबलोग

सीट के लिए मेट्रो में बैठाया तगड़ा जुगाड़ Image Credit source: Social Media

मेट्रो में सीट के लिए अलग लेवल पर माथा पच्ची देखने को मिलती है. कई बार तो ऐसा होता है कि खचाखच भरी मेट्रो में पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती है और फिर लोग सीट पाने के लिए ऐसे-ऐसे तरीके अपनाते हैं. जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी ना की हो! ऐसी एक महिला का वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक महिला ने मेट्रो में सीट पाने के लिए ऐसा कुछ किया. जिसकी उम्मीद वहां मौजूद किसी भी यात्री को नहीं थी. यही कारण है कि ये वीडियो लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया.

अगर आप कही सफर पर जा रहे हो और अपने यात्रा के लिए साधन मेट्रो को चुना है तो यहां सीट पाना अपने आप में जंग लड़ने जैसा है, लेकिन कुछ लोग होते हैं जो जुगाड़ के जरिए अपने लिए सीट बना लेते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक लड़की ने मेट्रो में सीट के लिए पानी वाले टब का सहारा लिया और जब ये वीडियो वायरल हुआ तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि इस लेवल के जुगाड़ के बारे में पहले कभी किसी ने नहीं सोचा था और इस कहानी के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की हाथ में बोरा लेकर मेट्रो में घुस जाती है और अपने आसपास मौजूद यात्रियों को ध्यान से देखती है. इसके बाद लड़की अपने बोरे से एक पानी वाला टब निकालती है और उसमें बैठ जाती है. इस वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर लोगों का कहना है कि ये काम एक कंटेंट क्रिएटर लाइक्स और व्यूज के लिए कर सकता है. इस क्लिप को देखकर समझ आ रहा है कि ये पूरा सीन एक तरह से प्री-प्लान्ड था, जो अब लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को एक्स पर @Rawat_1199 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सीधे शब्दों में कहे तो अब मेट्रो रीलबाजों का अड्डा बन चुका है.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि लोग लाइक्स और व्यूज के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे हैं.’ एक तीसरे ने लिखा कि इस तरह की हरकत कौन करता है भाई.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये है असली मानवता! शख्स ने हिरण के बच्चे की बचाई जान, VIDEO देख खुश हो गए लोग| Parallel Web Systems: Elon Musk ने किया था बाहर, अब पराग अग्रवाल ने शुरू किया AI… – भारत संपर्क| बैठक में व्लादिमीर पुतिन का दिमाग पढ़ने के लिए ट्रंप किसके संपर्क में थे? – भारत संपर्क| Balma Bada Nadaan 2 Trailer: निरहुआ की ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का ट्रेलर रिलीज,… – भारत संपर्क| वाह यूपी पुलिस! महिलाओं का गला पकड़ा, लाठियों से पीटा; सड़क पर दिखाई बर्बरत… – भारत संपर्क