22 साल बड़ी महिला से इश्क कर बैठी लड़की, बोली- ‘वो मेरा सच्चा प्यार’, चर्चा में अनोखी…
फ्रेंची और मैडिसन एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैंImage Credit source: YouTube/@truly-channel
‘लव इज ब्लाइंड’, ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. कहने का मतलब, इश्क में डूबे इंसान को कुछ नहीं सूझता और अब तो प्यार लिंग और उम्र के दायरों को भी नहीं मानता. फ्रेंची और मैडिसन की लव स्टोरी भी कुछ ऐसी ही है. 26 साल की मैडिसन को खुद से 22 साल बड़ी फ्रेंची से इस कदर इश्क हुआ कि दोनों अब साथ जीने-मरने की कसमें खा रहे हैं. दोनों ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर अपनी अनोखी लव स्टोरी और रोमांटिक रिलेशन के बारे में खुलकर बात की है.
यूं तो मैडिसन और फ्रेंची 3 साल से एक-दूसरे को जानती हैं, पर पिछले तीन महीने से दोनों रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं और एक ही छत के नीचे साथ रह रही हैं. 48 वर्षीय फ्रेंची ने एक रियलिटी टीवी शो से सुर्खियां बटोरी थीं, वहीं मैडिसन एक कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्होंने पहली बार फ्रेंची को रियलिटी शो में देखा था और तभी उन पर दिल हार बैठीं.
मैडिसन ने यूट्यूब चैनल ट्रूली के ‘लव डोंट जज’ शो में कहा, वो कहते हैं न लव एट फर्स्ट साइट. फ्रेंची को देखकर मुझे कुछ वैसा ही फील हुआ और मैंने फौरन सोशल मीडिया पर उन्हें मैसेज भेजा. उन्होंने आगे कहा, जैसे ही रिप्लाई आया मैं खुशी से पागल हो गई. इसके बाद दोनों मिले और फिर प्यार हो गया. ये भी देखें:बेशर्मी की हदें पार, पीछे मरा पड़ा था भाई, बहन ने बनाई रील, लोग बोले- कहां जा रही इंसानियत? VIDEO हुआ वायरल
उन्होंने कहा, हम दोनों का प्यार काफी मजबूत है. फ्रेंची मेरा सच्चा प्यार है. वह मेरे लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाना चाहती, ताकि हम दोनों एक उम्र के दिख सकें. दोनों को गुलाबी रंग इतना पसंद है कि वे ज्यादातर पिंक कलर के कपड़े ही पहनती हैं. ये भी देखें: कभी खाई है 5,000 रुपये की इडली? वायरल Video ने उड़ाए होश
हालांकि, मैडिसन और फ्रेंची को अपने अजीब रिश्ते के कारण आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है. लोग मां-बेटी की जोड़ी कहकर ताने मारते हैं. लेकिन उनका कहना है कि हर किसी को अपनी जिंदगी जीने का हक है.