सूर्यकुमार यादव से छिन गई बड़ी खुशी, अभी तो स्पेशल फील करना शुरू ही किया था – भारत संपर्क

0
सूर्यकुमार यादव से छिन गई बड़ी खुशी, अभी तो स्पेशल फील करना शुरू ही किया था – भारत संपर्क

सूर्यकुमार से छिनी ऑरेंज कैप (Photo: PTI)
खुशियों का आकर छिन जाना क्या होता है, शायद सूर्यकुमार यादव अभी उसके बेहतरीन उदाहरण हैं. महज कुछ घंटे लगे और झोली में आईं बड़ी खुशी टूटे कांच की तरह बिखर गईं. जिस खुशी को मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि कि स्पेशल फील कर रहा हूं, उनके उस एहसास को अभी 2-3 घंटे ही हुए थे, कि उस पर किसी और का कब्जा हो गया. हम बात कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव को पहली बार ऑरेंज कैप मिलने की खुशी की, जो आई तो उनके सिर की शोभा बढ़ाने जरूर मगर अगले ही मैच के बाद उसका ठिकाना बदल गया.
पहली बार ऑरेंज कैप पहनकर खुशी का ठिकाना ना रहा
27 अप्रैल को खेले IPL 2025 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया. उस मैच में 28 गेंदों में 54 रन की पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव ने ना सिर्फ IPL में अपने 4000 रन पूरे किए बल्कि IPL 2025 की ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर ली. ये पहली बार था जब आईपीएल की ऑरेंज कैप उनके सिर की शोभा बढ़ा रही थी.
कुछ घंटे में ही ऑरेंज टोपी हो गई विराट के सिर पर ट्रांसफर
लेकिन, पहली बार सिर पर आई ऑरेंज कैप ज्यादा देर तक सूर्या के साथ नहीं रही. सूर्यकुमार के उसे पहनने के एहसास को स्पेशल बताने के कुछ घंटे बाद या यूं कहें कि 27 अप्रैल को ही खेले IPL 2025 के 46वें मैच के बाद ही वो टोपी विराट कोहली के सिर पर ट्रांसफर हो गई. मतलब IPL 2025 में जो सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड था वो सूर्यकुमार से एक बार फिर विराट कोहली के नाम हो गया.
कैसे छिनी सूर्यकुमार यादव की सबसे बड़ी खुशी?
IPL 2025 की ऑरेंज कैप कैसे हुई कुछ ही घंटों में सूर्यकुमार यादव के सिर से विराट कोहली के सिर पर ट्रांसफर, आइए जानते हैं. दरअसल, लखनऊ के खिलाफ इनिंग के बाद सूर्यकुमार यादव के 427 रन हो गए थे. इतने रन के साथ ऑरेंज कैप उनके सिर आई थी. लेकिन, अगले ही मैच के बाद जो कि दिल्ली कैपिटल्स और RCB के बीच खेला गया था, सबकुछ बदल गया.
इस मैच में RCB से खेल रहे विराट कोहली ने दिल्ली के खिलाफ 47 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसके बाद IPL 2025 में उनके बनाए कुल रनों की संख्या 447 हो गई. इस तरह उनके सूर्यकुमार यादव से 16 रन ज्यादा हो गए और उसी के साथ ऑरेंज टोपी की खुशी भी सूर्या से छिन गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के बीच बुमराह को लेकर बड़ी चेतावनी, दिग्गज खिलाड़ी की बात मानेगी B… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ सरकार ने शसकीय सेवाओं की समयबद्ध डिलीवरी के लिए किया महत्वपूर्ण सुधार – भारत संपर्क न्यूज़ …| तीन दिवसीय हाईक जलकी में संपन्न, राज्य भर के 79 गाइडर ने…- भारत संपर्क| भक्तों ने किया मां मदुर मीनाक्षी के दर्शन, देवी की कृपा से…- भारत संपर्क| पाकिस्तान में JIO, Vi या Airtel का नहीं तो किन कंपनियों का चलता है नेटवर्क? – भारत संपर्क