अंगूठी ढूंढने की रस्म में भिड़े दूल्हा-दुल्हन, अंत में लड़की ने कर दिया ऐसा काम, उड़…

0
अंगूठी ढूंढने की रस्म में भिड़े दूल्हा-दुल्हन, अंत में लड़की ने कर दिया ऐसा काम, उड़…
अंगूठी ढूंढने की रस्म में भिड़े दूल्हा-दुल्हन, अंत में लड़की ने कर दिया ऐसा काम, उड़ गए लड़के के होश

दूल्हा-दुल्हन का मजेदार वीडियो हुआ वायरल

अपने यहां की शादी में कई तरह की रस्म होती है, जिसको लेकर अलग-अलग तरह के वीडियो आए दिन तरह-तरह के वीडियो लोगों के बीच वायरल होते रहते हैं. हालांकि कई बार रस्म के दौरान कुछ चीजें ऐसी देखने को मिल जाती है. जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होती है. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच सामने आया है. जहां अंगूठी की रस्म के दौरान दौरान कुश्ती लड़ते नजर आ रहे हैं. जिसे देखने के बाद लोगों को काफी ज्यादा मजा आ रह है.

अपने यहां की अंगूठी ढूंढने की रस्म को लेकर एक खास महत्व है. यही कारण है कि इसमें दूल्हा और दुल्हन जमकर हिस्सा लेते हैं. जबकि कई बार ये रस्म लड़ाई का अखाड़ा बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें अंगूठी के लिए दूल्हा-दुल्हन आपस में भिड़ जाते हैं. सीधे शब्दों में कहे तो ये रस्म देखते ही देखते किसी WWE की मैच लग रहा है. जिसे देखने के बाद हर किसी को मजा आ रहा है और यही कह रहा है कि अपनी शादी के दिन इस तरह की हरकत कौन करता है भाई.

यहां देखिए वीडियो

क्लिप में नजर आ रहा है कि जैसे ही अंगूठी ढूंढने की रस्म शुरू होती है. कपल एकदम से रौद्र रूप धारण कर लेते हैं और अंगूठी को लेकर छीनाझपटी करने लगते हैं…देखते ही देखते दोनों अंगूठी को लेकर आपस में ऐसे भिड़ने लगते हैं जैसे यह कोई रस्म नहीं, बल्कि खेल हो! दूल्हा बार-बार दुल्हन से अंगूठी छीनने की कोशिश करता है, वहीं दुल्हन भी इसे लेकर अड़ी रहती है. इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो ये कोई रस्म नहीं बल्कि कोई खेल हो!

इस वीडियो को इंस्टा पर khushiphotostudiobarjal नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं लाखों लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही लोग इस पर मजेदार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इतने प्यारे से रस्म को इस तरीके से कौन पूरा करता है.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि इस नजारे को देखने के बाद पक्का ससुराल में डर का माहौल है.’ एक अन्य ने लिखा कि ये मारपीट पर न आ जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GST सुधार से स्वदेशी-आत्मनिर्भरता को मिलेगा बढ़ावा, नए सुधारों का CM योगी न… – भारत संपर्क| आज का मौसम 5 सितंबर: दिल्ली-बिहार में भारी बारिश, UP-पंजाब को मिलेगी राहत;…| GST 2.0 से भरेगी आम आदमी की जेब, नए बदलाव से हर साल बचेंगे…- भारत संपर्क| उमेश पटेल के नेतृत्व में खाद संकट पर खरसिया कांग्रेस का हल्ला बोल, हजारों किसानों के… – भारत संपर्क न्यूज़ …| NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग छात्रों के लिए कितनी महत्वपूर्ण? जानें…