अपनी ही शादी में ऑफिस के काम पर मत्था भिड़ाता दिखा दूल्हा, तस्वीर देख लोग बोले- ये…

0
अपनी ही शादी में ऑफिस के काम पर मत्था भिड़ाता दिखा दूल्हा, तस्वीर देख लोग बोले- ये…
अपनी ही शादी में ऑफिस के काम पर मत्था भिड़ाता दिखा दूल्हा, तस्वीर देख लोग बोले- ये पारी लंबी नहीं चलने वाली

अपनी शादी में काम करता दिखा दूल्हा Image Credit source: Linkdin

अब कोरोना की तीसरी लहर के बाद लोगों के ऊपर अपनी नौकरी बचाने का एक अलग ही प्रेशर है. भले ही चीजें अब रिमोट और AI से ऑपरेट होने लगी है लेकिन इसने हमारे काम को आसान नहीं बल्कि हमारी नौकरी को भी खतरे में डाल दिया. जिसके कई उदाहरण आपने आजतक देखें होंगे. इन दिनों भी इनसे जुड़ा एक वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक दूल्हा अपनी शादी में काम करता नजर आ रहा है.

शादी में सबका ध्यान दूल्हा-दुल्हन पर ही होता है लेकिन, कई बार शादी के दौरान ये कुछ ऐसा कर देते हैं, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं और सोच में पड़ जाते हैं. अब सामने आई इस तस्वीर को ही देख लीजिए जहां एक दूल्हा अपनी ही शादी में ऑफिस का काम करता हुआ नजर आ रहा है. दूल्हे की इस हरकत को देख वहां एजॉय कर रहे मेहमान काफी ज्यादा हैरान रह जाते हैं और उसे बस देखते रह जाते हैं. हालांकि इस बात का दूल्हे के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता.

यहां देखिए तस्वीर

इस तस्वीर थॉटली (AI स्टार्टअप) के को-फाउंडर टोरे लियोनार्ड ने अपने लिंक्डइन पर शेयर की है. लियोनार्ड ने बताया कि तस्वीर में दिख रहा शख्स मैकरेल है, जो काम करने की आदत के लिए जाने जाते हैं. आलम तो ऐसा है कि वो अपने काम को शादी के दिन भी नहीं रोक रहा है. ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि ‘थॉटली’ ने हाल ही में एक नए क्लाइंट को अपने साथ जोड़ा था, जिसको अगले दो हफ्तों में लॉन्च करना था. अब इसे दुर्भाग्य ही कहे कि उसी दो हफ्ते के समय में मैकरेल की शादी भी थी.

लियोनार्ड ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि यहां वे अपनी शादी में पुल रिक्वेस्ट का काम निपटाते हुए. मैकरेल की कमिटमेंट को आप ऐसे समझ सकते हैं कि उन्होंने अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट को अपनी शादी से ऊपर रखा. इसके बाद, सोशल मीडिया पर इसे देखने के बाद बहस में लगे हुए हैं और जमकर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इसे ‘हसल कल्चर’ नहीं तो और क्या कहेंगे.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ शादी जिंदगी का एक ऐसा पल होता है, जिसमें शरीक होने के लिए लोग हर काम को छोड़कर शामिल होते हैं, लेकिन ये बंदा काम के पीछे लगा हुआ है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ इसे वर्क कमिटमेंट नहीं बल्कि मजबूरी कहते हैं.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nobel Prize 2024 in Chemistry: कौन हैं डेविड बेकर, डेमिस हासाबिस और जॉन जंपर?…| ग्रामीण महिलाओं झांसा दे कर सोने चांदी के जेवर पार करने वाला…- भारत संपर्क| मां नवदुर्गा के स्वागत में सजा पूरा शहर, भव्य पंडालों में विराजी जगत जननी, दर्शन को … – भारत संपर्क न्यूज़ …| अपनी ही शादी में ऑफिस के काम पर मत्था भिड़ाता दिखा दूल्हा, तस्वीर देख लोग बोले- ये…| वनांचल ग्राम नकिया में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का…- भारत संपर्क