गेस्ट ने किराए के घर का ऐसा किया हाल, मालिक ने Video बनाकर शेयर कर बताया अपना दर्द

0
गेस्ट ने किराए के घर का ऐसा किया हाल, मालिक ने Video बनाकर शेयर कर बताया अपना दर्द
गेस्ट ने किराए के घर का ऐसा किया हाल, मालिक ने Video बनाकर शेयर कर बताया अपना दर्द

गेस्ट करते हैं घर की ऐसी हालत Image Credit source: Instagram

बदलते वक्त में आजकल लोग अलग-अलग तरह के बिजनेस कर रहे हैं. आजकल की महंगाई के दौर में एक इंसान कमाई के अलग-अलग जरिए की तलाश में रहता है. कई लोग जहां बाहर भीतर करके पैसा कमाने की कोशिश करते हैं तो वहीं ऐसे में हर किसी के दिमाग में एक बार ये ख्याल तो जरूर आता है कि काश वो भी घर बैठे कुछ और पैसे कमा पाते. इसके लिए अक्सर लोग अपनी प्रॉपर्टी को किराए पर चढ़ा देते हैं. यही कारण है कि होमस्टे का बिजनेस आजकल काफी ज्यादा चल रहा है.

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि होमस्टे में आप किसी को अपना साफ-सुथरा घर देते हैं, जिसके बदले वो आपको अच्छे-खासे पैसे देते हैं. हालांकि ज्यादातर केस में ऐसा होता है कि गेस्ट घर को यूं ही छोड़कर चले जाते हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक होमस्टे के ओनर ने इसको लेकर बताया कि हम गेस्ट को घर एकदम साफ-सुथरा देते हैं और जब वो वहां से जाते हैं तो घर की हालत ऐसी होती है कि हम उसमें पैर तक नहीं रख सकते हैं.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि ओनर ने यहां बिफोर और ऑफ्टर दोनों का पोजिशन शेयर किया है. जिसमें गेस्ट ने किचन, बेडरूम और लिविंग रूम का एक रात में बुरा हाल कर दिया है. जहां किचन के सिंक में ढेर सारे बर्तन देखने को मिल रहे हैं तो वहीं बेडरूम में कपड़े इधर-उधर फेंके नजर आ रहे हैं. इसके अलावा लिविंग रूम की भी हालत ऐसी है कि आप उसमें ज्यादा देर तक खड़े भी नहीं हो सकते हैं.

इस वीडियो को इंस्टा पर goldenperch_goa नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ ऐसे लोगों से या तो घर साफ करवा लेना चाहिए या फिर ज्यादा पैसे लेने चाहिए.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ एयरबीएनबी पर अक्सर ऐसा हाल देखने को मिलता रहता है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ कम से कम लोगों को घर खाली करने से पहले सोचना चाहिए था कि वो क्या छोड़कर जा रहे हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: जंगल में कहां से आया सोना और नोटों का जखीरा, कांस्टेबल से कैसे धनकुबेर … – भारत संपर्क| CAT 2024 में हैं पास, तो जानें IIM अहमदाबाद में कैसे मिलेगा एडमिशन| पृथ्वी शॉ को अब करना होगा अर्जुन तेंदुलकर जैसा फैसला, तभी चमकेगा करियर – भारत संपर्क| सर्दियों में विटामिन डी की कमी पूरी करेंगे ये 4 ड्राई फ्रूट्स, जानिए एक्सपर्ट से| मेरे लड़के बड़े सीधे हैं…सनी देओल और बॉबी देओल के अफेयर पर जब पिता धर्मेंद्र… – भारत संपर्क