बंदे ने 2022 में अमेजन से किया ऑर्डर, 2 साल बाद हुई डिलीवरी तो लोग बोले- ‘आपका ऑर्डर…

0
बंदे ने 2022 में अमेजन से किया ऑर्डर, 2 साल बाद हुई डिलीवरी तो लोग बोले- ‘आपका ऑर्डर…
बंदे ने 2022 में अमेजन से किया ऑर्डर, 2 साल बाद हुई डिलीवरी तो लोग बोले- 'आपका ऑर्डर पैरलल यूनिवर्स से आया है'

दो साल बाद घर पहुंचा ऑर्डर Image Credit source: Pixabay

आज के समय को अगर ऑनलाइन का समय कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. अब बदलते समय के साथ लोगों का चीजों को खरीदने का तरीका भी बदल चुका है. लोग झट से ऑर्डर करते हैं और अगले दिन उनके सामने उनका ऑर्डर आ जाता है. इसमें हमें कई बाहर जाकर डिस्काउंट मांगने की कोई जरूरत नहीं है. हम तमाम तरह के कार्ड लगाकर खुद ही डिस्काउंट का बंदोबस्त कर लेते हैं. हालांकि कई बार इसमें गलती भी हो जाती है और इसका खामियाजा कई बार लोगों को लंबा भुगतना पड़ता है. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है.

हाल के दिनों में एक ग्राहक ने अपने ऑर्डर का स्टेटस एक्स पर शेयर किया है. जिसमें उसके साथ ऐसा कुछ हुआ जिसके बारे में वो अब कभी सपने में नहीं सोचेगा. शख्स ने ट्वीट कर बताया कि उसने आज से दो साल पहले अपने लिए एक प्रेशर कुकर ऑर्डर किया था. जिसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने दो साल बाद डिलीवर किया. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 2 साल बाद मेरा ऑर्डर डिलीवर करने के लिए अमेजन को बहुत-बहुत धन्यवाद है. हालांकि लंबे इंतजार के बाद मेरा रसोइया काफी ज्यादा खुश हो गया है. यह एक बहुत ही खास प्रशेर कुकर है. जिसे खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.

एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा, ‘ आपका ऑर्डर पक्का धीमे-धीमे तैयार हो रहा होगा इसलिए इन लोगों ने इतना ज्यादा टाइम ले लिया.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ आपका ऑर्डर पैरलल यूनिवर्स (समानांतर ब्रह्मांड) से आ रहा है इसलिए इसे आप तक पहुंचने में 2 साल लग गए.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ भाई अगले दो साल के बाद क्या चाहिए, अभी ऑर्डर कर दो…वरना ये लोग फिर से लेट करेंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क