IPL 2025 में झटके सबसे ज्यादा विकेट, मगर प्रसिद्ध कृष्णा के दिल में अब भी द… – भारत संपर्क

प्रसिद्ध कृष्णा ने बयां किया अपना दर्द. (Photo: PTI)
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा एक अलग ही लय में नजर आ रहे हैं. वो इस सीजन सबसे प्रभावशाली और घातक गेंदबाज बनकर उभरे हैं. अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर वो अब तक 10 मैचों में सबसे ज्यादा 19 विकेट झटक चुके हैं. इतना ही नहीं उनकी इकॉनमी महज 7.48 की रही है. इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद से जून में 5 मैचों के टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर उनका जाना तय माना जा रहा है. इसके बावजूद प्रसिद्ध कृष्णा के दिल में एक दर्द है, जो पिछले कुछ समय से दबा हुआ है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पर्पल कैप मिलने के बाद उन्होंने इसका जिक्र किया.
प्रसिद्ध कृष्णा ने क्या कहा?
प्रसिद्ध कृष्णा पहले से आक्रामक, तेज और खतरनाक लग रहे हैं. उन्हें मिलने वाली स्वाभाविक उछाल, हाई-आर्म रिलीज और स्किडी डिलीवरी इंग्लैंड में और भी घातक बना सकती है. इसलिए वो पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार के तौर पर प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. लेकिन इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने इशारों-इशारों में पुराना दर्द बयां कर दिया. उन्होंने कहा, “मेरे कमरे में एक लाल गेंद है, जिससे मैं खेल रहा हूं. मैं इसे मैदान पर नहीं ले जा सका था. फिलहाल इस टूर्नामेंट पर ध्यान देना चाहता हूं. फिर देखता हूं कि बाद में क्या होता है.”
दरअसल, प्रसिद्ध कृष्णा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला था. वो भी सीरीज के आखिरी मुकाबले में, जिसमें उन्होंने घातक गेंदबाजी की थी. सिडनी में हुए इस मैच के दोनों पारियों में उन्होंने 3-3 विकेट चटकाए थे. शायद उन्होंने अपने बयान से कप्तान की ओर से भरोसा नहीं जताने पर नाराजगी जताई है. अगर उन्हें ज्यादा मौके दिए जाते तो वो कमाल कर सकते थे. हालांकि, अब इंग्लैंड दौरे की बारी है. देखना होगा कि आईपीएल 2025 में धारदार गेंदबाजी के बाद हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा उन्हें कितने मौके देते हैं.
क्या है घातक गेंदबाजी का राज?
SRH के खिलाफ मैच के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी घातक गेंदबाजी का राज भी बताया. सबसे पहले उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुजरात टाइटंस हेड कोच आशीष नेहरा को दिया. इसके बाद खुलासा किया कि उन्होंने अपनी बेसिक्स पर बहुत काम किया है. इससे उनकी लेंथ में काफी सुधार हुआ है. अब वो बहुत अच्छे से अपनी लेंथ कंट्रोल कर रहे हैं और सही एरिया में गेंद फेंक रहे हैं, जिससे उन्हें सफलता मिली है.