बदल गया पाकिस्तान क्रिकेट का इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किया ऐसा, त… – भारत संपर्क

0
बदल गया पाकिस्तान क्रिकेट का इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किया ऐसा, त… – भारत संपर्क

पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा. (फोटो- pti)
पाकिस्तान की टीम आखिरकार जीत की पटरी पर लौट आई है. लगातार खराब प्रदर्शन के चलते आलोचनाओं का सामना करने वाली पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही. ये सीरीज जीत पाकिस्तान की टीम के लिए काफी अहम भी थी. पाकिस्तान ने लगभग 4 साल के बाद अपने घर पर कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम की. इस सीरीज को जीतने के लिए पाकिस्तान ने एक अनोखा फैसला भी लिया. रावलपिंडी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने ऐसा कुछ किया जो इससे पहले उनके टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी भी देखने को नहीं मिला था.
पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 9 विकेट से अपने नाम किया. इस जीत में उनके स्पिनर्स का सबसे अहम योगदान रहा. मुकाबले में इंग्लैंड के 20 के 20 विकेट पाकिस्तान के स्पिनर्स ने ही लिए. खास बात ये रही कि कप्तान शान मसूद ने इस दौरान एक भी तेज गेंदबाज ने गेंदबाजी नहीं करवाई, यानी दोनों पाकिस्तान में सिर्फ स्पिनर्स का ही इस्तेमाल किया. बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका था, जब किसी टेस्ट मैच में उन्होंने किसी भी तेज गेंदबाज से ओवर नहीं करवाया. उनका ये फैसला सही भी साबित हुआ और पाकिस्तान हार का सिलसिला तोड़ने में कामयाब रही.
स्पिनर्स ने पाकिस्तान में रचा इतिहास
दोनों टीमों के स्पिनर्स ने मिलकर इस सीरीज में कुल 73 विकेट लिए, ये भी एक रिकॉर्ड है. इससे पहले पाकिस्तान में किसी भी एक टेस्ट सीरीज में स्पिनर्स के नाम इतने विकेट नहीं रहे थे. इससे पहले साल 1969/70 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में स्पिनर्स के नाम कुल 71 विकेट रहे थे. पाकिस्तान के स्पिनर्स साजिद खान और नोमान अली इंग्लैंड के खिलाफ उनकी जीत के सबसे बडे़ हीरो रहे. ये दोनों गेंदबाज सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे, फिर भी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट इन दो गेंदबाजों के नाम ही रहे.
नोमान अली ने इस सीरीज में 2 मैच खेले और 20 विकेट अपने नाम किए, वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर रहे. वहीं, साजिद खान ने 2 मैचों की 4 पारियों में कुल 19 बल्लेबाजों का अपना शिकार बनाया. वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे. इंग्लैंड के जैक लीच 16 विकेट के साथ इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सरगुजा कमिश्नर जे आर चुरेंद्र ने बगीचा के धान खरीदी केंद्र का किया आकस्मिक…- भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलिया में फेल हो रहे ऋतुराज गायकवाड़ को आया भयंकर गुस्सा, अंपायर और व… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ देश के लिए एक मिसाल, यहां विकास के नये कीर्तिमान बन रहे – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| इंदौर में 5000 हिंदू लड़कियों का तलवारबाजी कार्यक्रम, सीएम के जाने पर खफा क… – भारत संपर्क| मजदूर की बेटी रागिनी बनी सब इंस्पेक्टर- भारत संपर्क