ऑनलाइन बिक रहा है दो कमरों का घर, कीमत ऐसी कि झट से कर देंगे ऑर्डर


अब ऑनलाइन मिल रहा घर Image Credit source: Pixabay
आज के समय में ऑनलाइन चीजें खरीदने वाला काफी ज्यादा आसान हो गया है. आप आराम से घर में बैठकर कुछ बटन दबाकर ही अपना मनचाहा सामान ऑर्डर कर सकते हैं. अगर बात कैटेगरी की जाए तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. आप किसी भी कैटेगरी का सामान किसी भी समय ऑर्डर कर सकते हैं और कुछ ही देर में वो सामान आपके सामने होता है. आलम तो ऐसा है कि अब आप अपने लिए घर भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. इसी से जुड़ा एक किस्सा इन दिनों लोगों के सामने आया है. जहां एक पोर्टल लोगों के लिए घर भी बेच रहा है.
सुनने में आपको ये थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है, लेकिन ये एकदम सच है. एक शॉपिंग पोर्टल है, जहां आराम से आप अपने लिए दो कमरे का घर ऑर्डर कर सकते हैं. जिसमें 2 कमरे और एक लिविंग स्पेस भी मौजूद है. अंग्रेजी वेबसाइट द सन में आई रिपोर्ट के माने तो वो लोग भी खरीद सकते हैं, जिनके पास अपने घर तो हैं, पर वो मेहमानों के लिए अलग से एक लिविंग स्पेस चाहते हैं. मजे की बात तो ये है कि आप इस घर को किराए पर चढ़ाकर अपने लिए अच्छा-खासा पैसा भी कमा सकते हैं.
आखिर कितने का है ये चलता फिर घर?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अली-एक्सप्रेस एक ग्लोबल ऑनलाइन रीटेल मार्केटप्लेस है जो चीनी कंपनी अलीबाबा का हिस्सा है. अगर इस घर के लंबाई और चौड़ाई की बात की जाए तो ये घर 20 मीटर चौड़ा और इसकी सीलिंग 2.4 मीटर की है. हालांकि इतना सबकुछ जानने के बाद अगर आप इसे ऑर्डर के करने के बारे में तो बता दे कि इस घर को आपके यहां पहुंचने तक दो दिन तक समय लग सकता है. ये प्रोडक्ट समुद्र के रास्ते भेजा जाता है और सीधे ग्राहक के दरवाजे तक लाया जाता है.

Portable House China
अगर इस घर के लुक की बात करे तो आप इसे खुद तय कर सकते हैं. इसके एक्सटीरियर का रंग आपके ऊपर निर्भर करता है. अगर किसी कारण से आपको अपना घर नहीं पसंद आया, तो आप घर को रिटर्न भी कर सकते हैं, कंपनी आपको पैसे भी लौटा देगी, लेकिन इसके लिए आपको तय समय के भीतर रिटर्न करना होगा. आप अपने से घर का लुक तय कर सकते हैं क्योंकि इसमें अलग-अलग रंग भी मौजूद हैं. इसके लिए आपके पास तीन रंग के ऑपशन मौ सफेद, काला और भूरा एक्सटीरियर भी मौजूद है. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि इस घर की कितनी कीमत हो सकती है, तो बता दें कि 20 फीट वाले घर की आपको 5.9 लाख रुपये देने होंगे तो वहीं 40 फीट वाला घर 9.8 लाख रुपये खर्च करने होंगे.