मेरी मौत के जिम्मेदार पति और उसकी… हाथ पर सुसाइड नोट लिख लिख दे दी जान | … – भारत संपर्क

0
मेरी मौत के जिम्मेदार पति और उसकी… हाथ पर सुसाइड नोट लिख लिख दे दी जान | … – भारत संपर्क

पति के अफेयर से आहत महिला ने की आत्महत्या
शादी का रिश्ता बहुत नाजुक होता है. कई बार एक छोटी सी भी चूंक एक बने बनाए रिश्ते को खत्म कर देती है. जब किसी का भरोसा टूटता है तो वह इंसान पूरी तरह से टूट जाता है. और शादी जैसे रिश्ते में धोखा किसी को भी झकझोर कर रख देता है. कई बार तो लोग इतना टूट जाते हैं की ना सिर्फ वह रिश्ता खत्म हो जाता है बल्कि वह बेवफाई सह नहीं पाते और आत्महत्या जैसा भीषण कदम उठा लेते हैं.
हमें कितनी बार ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जब एक महिला या फिर एक पुरुष अपने पार्टनर पर चीट करते हैं और सामने वाला इस बात को सहन नहीं कर पाता और जान दे देता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया मध्य प्रदेश के इंदौर से जहां एक पत्नी ने अपने पति की बेवफाई से तंग आकर अपनी जान ले ली. लेकिन मरने से पहले अपने पति की पूरी करतूत इस महिला ने अपने हाथ पर लिख दी, जिससे पुलिस को पूरी कहानी समझ में आ गई.
हाथ पर मराठी भाषा में लिखा सुसाइड नोट
महिला ने पहले हाथ पर मराठी भाषा में सुसाइड नोट लिखा और अपने पति की प्रेमिका का नाम लिखकर पत्नी ने यह भी लिख दिया कि मेरी मौत की जिम्मेंदारी मेरे पति और उसकी प्रेमिका की होगी. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने पति और उसकी प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामला में गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली चालीस साल की कविता पाटिल ने सिल्वर स्प्रिंग स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
लंबे समय से चल रहा था पति का प्रेम प्रसंग
आत्महत्या करने के पहले कविता ने अपने उल्टे हाथ पर सुसाइड नोट लिखा और उसमें अपने पति पंकज पाटिल और उसकी प्रेमिका नम्रता का नाम लिखा और दोनों के गहरे संबंध भी लिखकर बताया कि दोनों का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है. नम्रता न्यूट्रिशन डाइटिशियन का काम करती है और पति पंकज पाटिल पीथमपुर की फैक्ट्री में निजी कार्य करता है.
पति के अफेयर से आहत थी कविता
वहीं कविता ने जिस वक्त आत्महत्या का कदम उठाया उस वक्त वह घर पर अकेली थी. कविता की शादी कुछ सालों पहले इंदौर के रहने वाले पंकज पाटिल से हुई थी. कविता की दो बेटियां भी हैं. लेकिन जब कविता को पंकज के अफेयर के बारे में पता चला तो उनकी दुनिया ही पलट गई. वह इस बात को बरदाश्त नहीं कर पाईं. घटना के समय उसकी एक बेटी स्कूल गई हुई थी और पति भी घर के काम से बाहर गया हुआ था. घटना के बाद आरोपी पति पंकज और उसकी प्रेमिका नम्रता को धारा 306 के अपराध में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …