पति लगता था बूढ़ा, इसलिए किसी और से चलाया चक्कर, फिर एक दिन…धोखेबाज बीवी…

0
पति लगता था बूढ़ा, इसलिए किसी और से चलाया चक्कर, फिर एक दिन…धोखेबाज बीवी…
पति लगता था बूढ़ा, इसलिए किसी और से चलाया चक्कर, फिर एक दिन...धोखेबाज बीवी की कहानी

प्रतीकात्मक तस्वीर.

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई. यही नहीं, वह अपने बेटे, घर के सारे गहन और कैश भी साथ में ले गई. पति ने बताया कि शादी के बाद से ही वह उसे बूढ़ा होने का ताना मारती थी और उससे दूर रहने का बहाना ढूंढती रहती थी. मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का है. पत्नी के भाग जाने के बाद पति ने ब्रह्मपुरा थाना में मामला दर्ज करवाया है.

जानकारी के अनुसार, गुड्डू और सबीना खातून की शादी 31 जनवरी 2022 को परिवार वालों की सहमति से हुई थी. इसके बाद दोनों खुशी-खुशी रह रहे थे. कुछ समय पहले दोनों को एक बेटा हुआ. गुडडू घर से लहठी कारोबार करता था. इस पर सबीना उसे बाहर रहकर काम के लिए बोलती थी. गुड्डू को थोड़ा अजीब लगा, लेकिन उसने इस पर ध्यान नहीं दिया.

गुड्डू ने बताया कि पत्नी के कहने पर उसने भाई की दुकान पर रहकर काम करना शुरू कर दिया. 25 अप्रैल को गुड्डू काम करने के लिए घर से निकाल गया. दोपहर को किसी काम को लेकर एक लड़के को उसने अपने घर भेजा. लड़का जब घर आया तो देखा की दरवाजा बंद है. इसके बाद लड़के ने गुड्डू को फोन कर जानकारी दी. गुड्डू घर आया तो उसे पता चला कि बाइक सवार एक युवक के साथ सबीना कहीं चली गई है.

ये भी पढ़ें

युवक को बताती थी अपना भाई

इसके बाद गुड्डू ने ससुराल वालों से मामले की जानकारी ली. ससुराल वालों ने बताया कि सबीना तो घर आई ही नहीं है. इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. बाद में आस-पास के लोगों से पता चला कि उसका एक युवक के साथ उसका प्रेम संबंध चल रहा था. गुड्डू ने फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी.

पति को बूढ़ा कहकर मारती थी ताना

गुड्डू ने बताया कि शादी के बाद से ही सबीना उसे बूढ़ा कहकर चिढ़ाती थी. वह घर से काम करता तो उसे बाहर जाकर काम करने को कहती. सबीना के कहने पर ही उसने अपने भाई की दुकान पर काम शुरू कर दिया. 25 अप्रैल को वह घर पर सब्जी और अन्य सामान लेकर आया था. उसे खाना बनाने के लिए भी कहा था, लेकिन उसने खाना नहीं बनाया. इसके बाद वह वापस काम पर चला गया.

पति के जाने के बाद रोज युवक आता था घर

गुड्डू ने बताया कि जब मैंने घर पर एक लड़के को किसी काम से भेजा तो उसने कहा कि घर का दरवाजा बंद है. हमको लगा कि बच्चा है उसको मालूम नहीं. उसको वीडियो कॉल करके दिखाने के लिए बोला. वीडियो कॉल में घर का दरवाजा बंद दिखा. इसके बाद मैं काम छोड़कर घर आया, तो आसपास के लोगों ने बताया कि एक युवक के साथ बाइक पर सवार होकर चली गई.

गहने और कैश लेकर फरार

ताला तोड़कर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर का कई कीमती सामान, डेढ़ लाख रुपए कैश और 3 लाख रुपये के गहने लेकर वह भाग गई थी. इसके बाद घर में लगे सीसीटीवी फुटेज और अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुड्डू ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

पति ने थाने में दर्ज कराया मामला

गुड्डू ने बताया कि बाद में मुझे जानकारी हुई कि उसका प्रेम संबंध चल रहा था. इस दौरान मुझे लोगों से जानकारी हुई थी मेरी अनुपस्थिति में लगभग 3 महीने से दिन में वह घर पर आया करता था. अगल-बगल वाले लोगों को उसने उसे अपना भाई बता रखा था. ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने आवेदन दिया है. इसके हिसाब से एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

(मुजफ्फरपुर से संजीव कुमार की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क| बिलासपुर भाजपा कार्यालय में मनाया गया पार्टी स्थापना दिवस- भारत संपर्क