दुनियाभर में भारत के UPI का डंका, अब इन देशों के साथ बढ़ेगी…- भारत संपर्क

दुनियाभर में भारत के UPI का डंका बज रहा है. हाल ही में आइफिल टावर पर UPI इस्तेमाल होने के बाद 2 और देशों के साथ भारत की डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 12 फरवरी को श्रीलंका और मॉरीशस के लिए यूपीआई सर्विस को लॉन्च करेंगे. इसके साथ ही इन दोनों देशों में भी यूपीआई और रुपे कनेक्टिविटी मिल जाएगी. इसे यूपीआई को ग्लोबल बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.
पीएम मोदी दोपहर एक बजे इन देशों के लिए UPI की शुरुआत करेंगे. इससे भारतीय पर्यटकों को इन दोनों देशों में बड़ी सहूलियत हो जाएगी. फ्रांस में आइफ़िल टावर के बाद UPI सेवा को धीरे-धीरे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा.
PM of India @narendramodi, PM of Mauritius @MauritiusPM, and President of Sri Lanka to witness historic launch of UPI and RuPay connectivity with Mauritius and Sri Lanka #UPI – #RuPay on February 12, 2024 at 1:00 PM.
Live at: https://t.co/8uDyl9x0A9@DasShaktikanta, @RBI, pic.twitter.com/KwZL14xY2o— ReserveBankOfIndia (@RBI) February 11, 2024
इनको होगा फायदा
विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस लॉन्च के बाद यूपीआई सर्विस श्रीलंका और मॉरीशस में शुरू हो जाएगी. UPI की शुरुआत होने से इन दोनों देशों में जाने वाले भारतीय पर्यटक और भारत आने मॉरीशस के नागरिक भी फायदे में रहेंगे. मॉरीशस के लिए रुपे कनेक्टिविटी भी शुरू की जाएगी. आरबीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर इस लॉन्चिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. आरबीआई के यूट्यूब चैनल पर इसका लाइव टेलीकास्ट देखा जा सकता है.
डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर होगा मजबूत
विदेश मंत्रालय ने बताया कि मॉरीशस में रुपे कार्ड सर्विसेज शुरू हो जाने के बाद रुपे कार्ड का इस्तेमाल भारत के साथ-साथ मॉरीशस में भी किया जा सकेगा. भारत फिनटेक क्रांति का लीडर बनकर उभरा है. देश में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो चुका है. इस लॉन्च से दोनों तरफ के लोगों को सीमा पार डिजिटल ट्रांजेक्शन की सुविधाएं मिल सकेंगी. साथ ही इन देशों के साथ भारत की डिजिटल कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी.