हमास नेताओं पर किया गया इजराइली हमला नाकाम, लेकिन गाजा शांति प्रयासों को लगा झटका – भारत संपर्क

इजराइल ने मंगलवार को कतर में हमास नेतृत्व को निशाना बनाते हुए हमले किए हैं. खबरों के मुताबिक कुछ ही मिनट के फर्क के साथ करीब आठ जगह धमाकों की आवाज सुनाई दी. यह हमला गाजा सीजफायर पर चर्चा कर रही हमास की पॉलिटिकल टीम को निशाना बनाकर किया गया था. कतर के अधिकारिक बयान के मुताबिक ये हमले कतर हमास नेताओं की आवासीय इमारतों पर किए गए हैं.
एक वरिष्ठ इजराइली अधिकारी ने CNN को बताया कि जिन लोगों को निशाना बनाया गया उनमें हमास के मुख्य वार्ताकार खलील अल-हय्या भी शामिल थे. अल जजीरा के मुताबिक दोहा में हुए हमले में हमास नेतृत्व बच गया है. हमास के अधिकारी अल-हिंदी ने बताया कि ट्रंप के युद्धविराम प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक कर रहे खलील अल-हय्या और अन्य हमास नेताओं की हत्या का प्रयास विफल हो गया है.
लेकिन निचले दर्जे के पांच सदस्यों की मौत हुई है, हमास अधिकारी ने बताया कि हमले में अल-हय्या के बेटे हुमाम और उनके एक शीर्ष सहयोगी की मौत हो गई है. वहीं कतर के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि हमले में देश की सुरक्षा बल का एक सदस्य मारा गया है और कई घायल हो गए हैं.
गाजा शांति वार्ता खत्म होने का खतरा
इस हमले के बाद नए सिरे से शुरू हो रहे शांति प्रयासों के पटरी से उतरने और क्षेत्र में तनाव और बढ़ने का खतरा पैदा हो गया. क्योंकि खलील अल-हय्या और खालिद अल मशाल दोनों ही शांति वार्ता पर काम कर रहे थे.
हमास के कई नेताओं के घरों को बनाया गया निशाना
कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने कहा कि इस कायराना इजराइली हमले में दोहा में हमास के राजनीतिक ब्यूरो के कई सदस्यों के आवासीय भवनों को निशाना बनाया गया.
संयुक्त राष्ट्र समेत अरब देशों की प्रतिक्रिया
इस हमले ने अरब देशों में गुस्से की लहर पैदा कर दी है. सऊद अरब समेत लगभग सभी अरब देशों ने इस हमले की निंदा की है. सऊदी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम क्रूर इज़राइली आक्रमण और कतर के सहयोगी राष्ट्र की संप्रभुता के घोर उल्लंघन की कड़े शब्दों में निंदा करता है और कतर के लिए अपनी पूर्ण एकजुटता दिखाते हैं.
सऊदी अरब ने इजराइल को अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों और सभी मानदंडों के घोर उल्लंघन के परिणामस्वरूप होने वाले गंभीर परिणामों की चेतावनी दी.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी इस हमले की निंदा की है.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, “सभी पक्षों को स्थायी युद्ध विराम हासिल करने के लिए काम करना चाहिए, न कि उसे नष्ट करने के लिए.”