संयुक्त सलाहकार की हुई बैठक, ओटी देने के मुद्दे पर हुई चर्चा- भारत संपर्क
संयुक्त सलाहकार की हुई बैठक, ओटी देने के मुद्दे पर हुई चर्चा
कोरबा। एसईसीएल गेवरा प्रबंधन के द्वारा संयुक्त सलाहकार की बैठक बुलाई गई। जिसमें 150 टन डंपर वाले कामगारों को ओटी देने के मुद्दों पर चर्चा की गई । लेकिन इस मुद्दे पर कोई निर्णय नही हो सका ज्ञातव्य है कि गेवरा में 240 टन डंपर वाले कामगारों को ओटी मिलता है। जबकि 150 टन डंपर वाले कामगार ओटी से वंचित है इस मामले पर एसईकेएमसी के प्रतिनिधि मंडल ने प्रॉजेक्ट के अधिकारियों से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा था। बाद में इस मुद्दो को गेवरा एरिया को भेज दिया गया। इस मुद्दो पर संयुक्त सलाहाकार समिति में चर्चा हुई। लेकिन कोई नतीजा सामने नही आया इसके अलावा कालोनी में उड़ रहे धूल के मुद्दे पर भी चर्चा हुई जिसमें पानी छिडक़ाव करने पर विचार विमर्श किया गया। गेवरा वासी उड़ रही धूल से काफी परेशान है।