जेल में ही रहेगी चीन की हकीकत दिखाने वाली पत्रकार, ये है वजह | china journalist zhang… – भारत संपर्क


पत्रकार झांग झान
कोरोना एक ऐसा नाम जिसको सुनकर ही लोगों में डर पैदा हो जाता है. साथ ही याद आता है वो खौफनाक मंजर जब इस जानलेवा बीमारी न जाने कितने लोग दुनिया से रुखसत हो गए थे. कोरोना का कहर पूरी दुनिया में था. इस नाम ने लोगों में ऐसी दहशत फैलाई कि लोगो ने अपनों से ही दूरी बना ली. कोरोना जैसी महामारी की शुरुआत चीन से हुई थी.
चीन के वुहान में कोरोना ने सबसे पहले दस्तक दी और यहां ऐसा कहर बरपाया जिसे याद करके लोग आज भी सहम उठते हैं. इस बीच खबर है कि जब कोरोना वायरस महामारी की शुरूआत हुई थी उस दौरान जिसने इस मामले की रिपोर्टिंग की थी उस पत्रकार के घर का कोई अता नहीं है. उसके घरवाले गायब हैं.
शुरुआत के दिनों में कोरोना की रिपोर्टिंग की थी
दरअसल चीनी नागरिक पत्रकार झांग झान ने शुरुआत के दिनों में कोरोना की खबरों को कवर किया था. इस दौरान उन्होंने कई दर्दनाक तस्वीरों को दिखाया था. जिससे चारों तरफ चीन की किरकिरी हो रही थी. उनकी रिपोर्टिंग की चर्चा पूरे चीन में रहो रही थी. लोगों को चीन के असली हालात पता चल रहे थे. सच्चाई सभी के सामने आ रही थी.
ये भी पढ़ें
इस बीच झगड़ा कराने और गड़बड़ी पैदा’ करने के आरोप में पत्रकार झांग झान को जेल भेज दिया गया. वो पिछले चार सालों से शंघाई महिला कारागार में अपनी सजा काट रही थी. वहीं उनकी सजा अब पूरी हो गई है और सोमवार को उन्हें जेल से रिहा किया जाना था. लेकिन उनके घर के बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा है.
पिता से नहीं हो पा रही बात
वहीं झांग के केस लड़ने वाले वकील रेन क्वानिउ ने बताया कि झांग के पिता से उनकी बात नहीं हो पाई है. उन्होंने झांग को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि झांग को पुलिस अब किसी अन्य प्रकार के नियंत्रण में रखने के बाद ही रिहा किया जाएगा.
झांग की रिहाई को लेकर प्रदर्शन
वहीं रेन और ब्रिटेन में झांग को रिहा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी हो रहे हैं,. लोग उनकी जल्द से जल्द रिहाई की मांग कर रहे हैं. झांग झान को रिहा करो स्लोगन के साथ अभियान शुरू करने वाले एक विदेशी कार्यकर्ता जेन वांग ने बताया कि सोमवार झांग की चार साल की सजा का आखिरी दिन था. लेकिन वो रिहा नहीं हो सकी.
बता दें कि झांग उन चुनिंदा पत्रकारों में शामिल थीं जिसने फरवरी 2020 में जब कोरोना की शुरुआत हुई थी उस दौरान तीनी सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया था. बावजूद इसके उन्होंने चीन के शहर वुहान की यात्रा कर वहां रिपोर्टिंग की थी.