बरबपुर से उरगा के बीच का सफर हुआ मुश्किल, जर्जर सड़क और धूल…- भारत संपर्क

0

बरबपुर से उरगा के बीच का सफर हुआ मुश्किल, जर्जर सड़क और धूल के गुबार ने बढ़ाई समस्या

कोरबा। वर्षा ऋतु के दौरान जर्जर सड़कों पर पानी भरे रहने और कीचड़ से लोग परेशान रहे। अब बारिश थमते ही लोग धूल के गुबार से बेहाल हैं। त्योहारी सीजन में यह समस्या लोगों के लिए कष्टकारी है। पीडब्ल्यूडी ने भले ही सड़कों की मरम्मत के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है, लेकिन प्रमुख मार्गों पर अफस रों का ध्यान ही नहीं है। बरबपुर से उरगा के बीच गड्ढों को पाटने के लिए बजरी को डाल दिया है। इसकी वजह से भारी वाहनों पर चलने से धूल का गुबार उड़ते रहता है। अब तक पैच वर्क नहीं कराया गया है। उरगा थाना के साथ ही चौक के पास भी लोगों को परेशानी होती है। यही हाल गोपालपुर से छुरी मार्ग का है। यहां भी मरम्मत नहीं कराई गई है। हाईवे में भी सुबह के समय पानी का छिडकाव किया जा रहा है, लेकिन धूप निकलने के बाद सड़क सूख जाती है। अभी उरगा पेट्रोल पंप, अदानी पावर प्लांट, बरपाली और मड़वारानी के पास धूल उड़ने की समस्या अधिक है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Monsoon Travel: दिल्ली से 100 किलोमीटर के दायरे में मौजूद ये झीलें मानसून में…| Viral Video: झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5…| रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक…- भारत संपर्क| *कुएं में डूबने से हुई मौत के तीन साल बाद मिला मुआवजा “मुख्यमंत्री कैंप…- भारत संपर्क| ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्… – भारत संपर्क