अजगर के शिकंजे में आया जंगल का राजा, दबोचा ऐसा कि शेर की हालत हुई पतली…देखें VIDEO

0
अजगर के शिकंजे में आया जंगल का राजा, दबोचा ऐसा कि शेर की हालत हुई पतली…देखें VIDEO
अजगर के शिकंजे में आया जंगल का राजा, दबोचा ऐसा कि शेर की हालत हुई पतली...देखें VIDEO

शेर और अजगर हुई लड़ाई Image Credit source: Instagram

जंगल को करीब जानने वाले लोग इस बात को बताते हैं कि यहां शक्ति का कोई एक पक्ष नहीं होता. यहां अगर कमजोर जानवर भी दिमाग लगाकर चाल चल दे तो वो खूंखार जानवर को मौत की नींद सुला सकता है. यही कारण है कि कई बार जंगल के राजा को भी मुंह की खानी पड़ती है. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच सामने आया है. जहां शेर और अजगर आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है.

अब यूं तो शेर और अजगर दोनों ही अपने-अपने इलाकों में शिकार करने के माहिर होते हैं. दोनों ही एक-दूसरे के इलाके में जाने से बचने की पूरी कोशिश करते हैं. हालांकि कई बार देखा जाता है कि इनके बीच मुठभेड़ भी हो जाती है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक अजगर ने सांप को बुरी तरीके से अपने शिकंजे में ले रखा है. एक तरफ जहां अजगर शेर का काम तमाम करना चाहता है तो वहीं शेर खुद को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो देख सकते हैं कि शेर ने अजगर को अपने गिरफ्त में ले लिया है, वहीं शेर किसी तरह उसे अपनी गर्दन से छुड़ाने की कोशिश करता रहा. हालांकि इस वीडियो को देखकर साफ समझ आ रहा है कि अजगर ने शेर के खिलाफ अपनी ताकत का अहसास करा दिया. इस वीडियो के अंत में किस की जीत हुई ये कहना थोड़ा मुश्किल, लेकिन समझा जा सकता है कि अजगर ने इस मुकाबले को जीत ही लिया होगा.

इस वीडियो को इंस्टा पर viral_ka_tadka नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ अजगर की गिरफ्त काफी मजबूत होती है और इससे छुटना हर किसी के बस की बात नहीं है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ अजगर ने जिस तरीके से अपना शिकंजा कसा है शेर की पक्का हार गया होगा.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ शेर भी कह रहा होगा भाई छोड़ दे मैं गलती से आ गया.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विकास की यशोगाथा बनेगा बस्तर ओलंपिक : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुहागरात पर दुल्हन ने किया ऐसा खेला, सदमे में चला गया दूल्हा… अस्पताल में… – भारत संपर्क| 1000 रुपये से कम में आने वाली Smartwatch, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स – भारत संपर्क| साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद| केन विलियमसन ने ठोका शतक, 24 घंटे में कर ली स्टीव स्मिथ की बराबरी – भारत संपर्क