द. कोरिया के उद्योगपतियों ने CM मोहन यादव से की मुलाकात, 20 प्रोजेक्ट में 2… – भारत संपर्क

0
द. कोरिया के उद्योगपतियों ने CM मोहन यादव से की मुलाकात, 20 प्रोजेक्ट में 2… – भारत संपर्क

द. कोरिया के उद्योगपतियों से मुलाकात करते हुए सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार मध्य प्रदेश में निवेश को लगातार बढ़ाने पर जोर दे रही है. विकसित भारत में राज्य की भूमिका को प्रभावी बनाने के लिए सरकार लगातार उद्योगपतियों से मुलाकात कर रही है और परियोजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से दक्षिण कोरिया और भारत की ज्वाइंट वेंचर कंपनी मरकबा ईसीडीएस के प्रतिनिधि मंडल ने समत्व भवन में भेंट की.
प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश में विभिन्न सेक्टरों में निवेश योजनाओं के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया. मरकबा ईसीडीएस कम्पनी द्वारा प्रथम चरण में करीब 20 प्रोजेक्टस में 2 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावित किए गए हैं, जिससे 25 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

जानें किन-किन क्षेत्रों में होगा निवेश
इस अवसर पर प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र कुमार सिंह तथा दक्षिण कोरिया प्रतिनिधि मंडल के सदस्य जोओंग जोंग चेओल, खवांग ओन रेह्यू, जूनव्ही जो, गेल खांग, जुनसंग ली और वोसिओक चंग और राजेश भारद्वाज उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से चर्चा में कम्पनी ने प्रदेश की औद्योगिक नीति का लाभ लेते हुए वाटर एंड सीवेज पाईप मैन्यूफेक्चरिंग, फार्मा, बायो टेक्नोलाजी, मेडिकल डिवाइसेस, टूल मेन्यूफेक्चरिंग, आईटी, नॉन फैरस मेटल, कारबन फाईबर, बैटरी निर्माण, इलेक्ट्रानिक कंपोनेन्टस, नेनो फाइबर फ्रेम्स, बिग डेटा सोल्यूशन्स, ड्रोन टेक्नोलाजी इत्यादि में निवेश की इच्छा व्यक्त की है.
बैतूल में सीएम यादव की सौगात
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भैंसदेही, जिला बैतूल में लाड़ली बहनों के लिए आयोजित “रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव” कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने कई सौगात दी. उन्होंने ऐलान किया कि महानायक गंजन सिंह कोरकू के नाम पर भैंसदेही महाविद्यालय का नामकरण होगा. मेढ़ा डैम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर रामजी भाऊ कोरकू के नाम से जाना जाएगा, आदिवासी संस्कृति अध्ययन केंद्र संग्रहालय बनाया जाएगा और 100 बेड का नया अस्पताल भी बनाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जांजगीर-चांपा में दिनदहाड़े 11.79 लाख की कथित लूट निकली…- भारत संपर्क| Friendship Day 2025: मेरे लिए तू….फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड यूं करें विश,…| राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बजा रायगढ़ का डंका, नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में दो अवार्ड… – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp Call Reminder: व्हाट्सऐप पर अब कोई कॉल नहीं होगी मिस – भारत संपर्क| Mahavatar Narasimha ने किया सबकी नाक में दम, बजट से 12 गुना ज्यादा कमाकर इस… – भारत संपर्क