जिस शेर को बचपन से पाला, उसी ने चिड़ियाघर संचालक को मार डाला | lion kills zookeeper… – भारत संपर्क

0
जिस शेर को बचपन से पाला, उसी ने चिड़ियाघर संचालक को मार डाला | lion kills zookeeper… – भारत संपर्क
जिस शेर को बचपन से पाला, उसी ने चिड़ियाघर संचालक को मार डाला

नाईजीरिया के एक चिड़ियाघर में शेर ने अपने केयर टेकर पर ही हमला कर दिया.

जानवर कोई भी हो उसको इंसान का वफादार समझा जाता है. आए दिन सोशल मीडिया पर जनवरों और इंसानों के बीच के प्यार की वीडियो और तस्वीरें वायरल होती है रहती है. लेकिन इसके उलट एक मामला नाइजीरिया से सामने आया है, जहां नाइजीरियन यूनिवर्सिटी के चिड़ियाघर में एक शेर ने अपने ही केयर टेकर को शिकार बना लिया.

यूनिवर्सिटी कि ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ओबाफेमी अवोलोवो यूनिवर्सिटी (OAU) में चिड़ियाघर के प्रभारी ओलाबोडे ओलावुई पर शेर ने उस वक्त हमला किया जब वह शेरों को खाना खिला रहे थे. बयान में आगे कहा गया है कि शेर के हमला करने के बाद उनके साथ काम करने वाले लोग उन्हें नहीं बचा सके क्योंकि शेर ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पीड़ित के परिवार से भी मुलाकात की हैं.

बचपन से जिसे पाला उसी शेर की हत्या

ओलावुई करीब 9 सालों से जू में पैदा हुए शेरों की देखभाल कर रहे थे. शेर ने जिस वक्त हमला किया उस वक्त ओलावुई शेर को खाना खिला रहे थे. यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता अबियोदुन ओलारेवाजू ने इस घटना के बारे में कहा, “दुखद बात यह है कि शेर ने उस आदमी को मार डाला जो उन्हें खाना खिला रहा था.” उन्होंने आगे कहा पता नहीं उस वक्त शेर को क्या हुआ जो उसने हमला किया.

ये भी पढ़ें

कानो चिड़ियाघर घर में 50 सालों से भी ज्यादा वक्त से जानवरों को खाना खिलाने वाले अब्बा गेंदू ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि जू में खाना खिलाते वक्त अपनी सुरक्षा का ध्यान देने की जरूरत है. अपने सहकर्मी की मौत के बाद काम छोड़ने के सवाल पर अब्बा गेंदू ने कहा में अपने मरते वक्त तक शेरों को खाना खिलाता रहुंगा इस काम से मुझे बहुत सुकून मिलता है.

लापरवाही से गई जान

छात्र संघ के नेता अब्बास अकिनरेमी ने नाइजीरिया के वैनगार्ड अखबार को बताया कि हमला “भूल” के वजह से हुआ था, क्योंकि ओलावुई शेरों को खाना खिलाने के बाद दरवाजा बंद करना भूल गए थे. उन्होंने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया साथ ही ओलावुई को एक अच्छा और शांत व्यक्ति के तौर पर याद किया. अब्बास कहतें हैं, “जब भी हम चिड़ियाघर गए तो उन्होंने हमारी अच्छी तरह से देखभाल की.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस हिंदू क्रिकेटर को छेड़ा तो खैर नहीं… परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान की पूर… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क