*इसी माह आ सकती है कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची,कई जिलों में बदले जा सकते…- भारत संपर्क
जशपुरनगर। कांग्रेस में इन दिनों संगठन को लेकर सरगर्मी तेज है। इसी माह में पार्टी के जिलाध्यक्षों की सूची जारी हो सकती है। बीते दिनों प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस जिला अध्यक्षों की की सूची को लेकर कहा था कि अधिकांश स्थानों पर कांग्रेस के जिलाध्यक्षों के लिए सहमति बन गई है और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने भी इसको हरी झंडी दे दी है। उनके अनुसार पार्टी के प्रति समर्पित रहने वाले और संगठन के कार्यों का अनुभव रखने वाले लोगों को मौका दिया जा रहा है।
जिला अध्यक्षों की सूची जनवरी में आएगी। सूत्र बताते हैं कि ज्यादातर जिलों के अध्यक्ष बदले जा सकते हैं। पार्टी आलाकमान युवाओं को तरजीह देने के विचार में हैं, जिससे कई जिलों के जिलाध्यक्ष पद पर युवा चेहरे दिख सकते हैं। बताया जाता है कि कुछ जिलों को छोड़कर ज्यादातर नाम तय हो चुके हैं। रायपुर में दीपक मिश्रा, श्रीकुमार मेनन और सुबोध हरितवाल के नामों की चर्चा है। वहीं बिलासपुर में आशीष सिंह और बिलासपुर ग्रामीण से महेंद्र गंगोत्री रेस में आगे हैं।
*जशपुर से सहस्त्रांशु रेस में आगे*
पार्टी के सूत्र बताते हैं कि जशपुर जिले से सहस्त्रांशु पाठक जिलाध्यक्ष की रेस में सबसे आगे हैं। युवा चेहरा होने के साथ उनमें संगठन का भी अनुभव है। वे सन् 2001 से सक्रिय राजनीति में हैं। 2002 में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सहित 2006 से 2009 में एनएसयूआई ज़िला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। साथ ही जशपुर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव का पद भी संभाल चुके है वर्तमान में वे शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हैं।