लोगों पर फिर चढ़ रहा क्रिप्टोकरेंसी का जादू, आखिर क्या है…- भारत संपर्क

0
लोगों पर फिर चढ़ रहा क्रिप्टोकरेंसी का जादू, आखिर क्या है…- भारत संपर्क
लोगों पर फिर चढ़ रहा क्रिप्टोकरेंसी का जादू, आखिर क्या है वजह?

क्रिप्टोकरेंसी में दिख रही है ग्रोथ

क्रिप्टोकरेंसी का जादू लोगों पर एक बार फिर चढ़ रहा है. अगर भारत में क्रिप्टोकरेंसी की ग्रोथ को देखें तो एक प्रमुख क्रिप्टोएक्सचेंज के सब्सक्राइबर्स की संख्या बीते 6 माह में तेजी से बढ़ी है. वहीं क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भी कई सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं.

प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वजीर एक्स के सब्सक्राइबर्स बीते छह महीने में 122 प्रतिशत बढ़े हैं. कंपनी ने अक्टूबर 2023 से मार्च 2024 तक की अवधि के लिए अपनी ट्रांसपरेंसी रिपोर्ट निकाली है. इसके हिसाब से उसके प्लेटफॉर्म पर होने वाले ट्रेड में भी बीते 6 माह में 217 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है.

वजीर एक्स की रिपोर्ट के मुताबिक उसके प्लेटफॉर्म पर मार्च 2024 में सर्वाधिक 40 करोड़ डॉलर से अधिक का कारोबार हुआ. दिसंबर 2023 में उसके प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा नए सब्सक्राइबर्स (साइन-अप) हुए थे.

ये भी पढ़ें

बिटकॉइन में दिखी जबरदस्त तेजी

क्रिप्टोकरेंसी में सबसे पॉपुलर बिटकॉइन है. अगर बीते 1 साल में बिटकॉइन के रिटर्न को देखें तो इसमें 113 प्रतिशत से अधिक की ग्रोथ देखने को मिली है. सालभर पहले बिटकॉइन का प्राइस 29,245 डॉलर था, जो अब 63,718 डॉलर के आसपास पहुंच चुका है.

बिटकॉइन में लौटी ये रौनक ही लोगों के बीच क्रिप्टोकरेंसी को दोबारा पॉपुलर बनाने का काम कर रही है. बिटकॉइन का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस समय 1.25 ट्रिलियन डॉलर का हो चुका है. इसी तरह अन्य क्रिप्टोकरेंसी में भी तेजी दिखाई दे रही है.

क्रिप्टोकरेंसी में ग्रोथ की एक और वजह अमेरिका में इसे लेकर नए कानूनों पर चर्चा शुरू होना है. अमेरिका में सरकार जल्द ही क्रिप्टोकरेंसी को निवेश के लिए एसेट क्लास में कानूनी मान्यता दे सकती है. वहां के कई राज्यों में इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है. इसलिए भी इसके प्राइस में तेजी देखने को मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपनी ही छात्राओं को बुरी नीयत से बैड टच करने वाला शिक्षक…- भारत संपर्क| आछीमार के शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी को बिना शासकीय प्रक्रिया…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री की पहल से जिले में होगा आवागमन की सुविधा सुगम, जिले के लिए…- भारत संपर्क| खड़ी हाईवा से भिड़ी एक अन्य हाईवा, केबिन में फंसा चालक, लगा…- भारत संपर्क| UP Primary Teacher Transfer Policy: अब डीएम की कमेटी करेगी प्राइमरी शिक्षकों का…