भीड़भाड़ वाले इलाके में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा

पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में सेंधमारी हो गई। बालाघाट के सबसे भीड़भाड़ इलाकों में से एक हनुमान चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में सोमवार- मंगलवार की दरमियानी रात में किसी ने सेंधमारी की। यह जगह रेलवे स्टेशन से करीब है। चोर बैंक के बाएं ओर की 9 इंच की दीवार को छेद कर बैंक में घुसा । उसने बैंक में कैश की तलाश की और फिर नाकाम होकर लौट गया। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सुबह जब बैंक कर्मी बैंक पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई, जिन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी।


पुलिस फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ चोर की तलाश कर रही है। खोजी कुत्ता भी बाजार जाकर भटक गया। बैंक के मैनेजर मुकेश कोस्टा के अनुसार शुरुआती जांच में बैंक से किसी भी तरह का कैश ले जाने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है। खास बात यह है कि यह इलाका मुख्य बाजार में स्थित है और पुलिस यहां रात्रि गश्त का दावा करती है, बावजूद इसके एक चोर बैंक में सेंध मारी कर आराम से चला गया और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

