शख्स ने पुलिसवालों के साथ मनाया बर्थडे, इमरजेंसी नंबर पर कॉल के बाद जो हुआ उसे जीवनभर…


स्पेशल तरीके से मनाया बर्थडे Image Credit source: Social Media
बर्थडे का दिन हर किसी के लिए बहुत खास होता है और इसे सेलिब्रेट करने के लिए कई दिन पहले ही तैयारियां शुरू हो जाती है. ज़्यादातर लोग बर्थडे पर फ्रेंड्स के साथ इंज्वॉय करते हैं. वहीं कुछ लोग फैमिली के साथ घर पर ही बर्थडे मनाना पसंद करते हैं. बर्थडे में सबसे खास होते हैं, दोस्त-यार और रिश्तेदार अगर ये ना हो बर्थडे का मजा किरकिरा हो जाता है. लेकिन हो जब ऐसे में कोई लोकल पुलिस के साथ ही बर्थडे मना ले?
सुनने में आपको भले ही ये आपको अजीब लग रहा हो लेकिन ये पूरी तरीके से एकदम सच है. ये कहानी बोस्टन में रहने वाले क्रिस की है. दरअसल ये व्यक्ति जब 25 साल का हुआ तो विश करने और जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाला साथ में कोई नहीं था. ऐसे में उसने इमरजेंसी नंबर डायल कर पुलिस को घर पर बुला लिया और कॉल पर कहा मैं चाहता हूं कि कोई उसे ‘हैप्पी बर्थडे’ कहे. हालांकि पहले तो पुलिस ने इसे सीरियस नहीं लिया लेकिन वो जांच के लिए उसके घर पहुंच गए.
यहां देखिए वीडियो
हालांकि जब पुलिस वहां पहुंची तो बात वही थी जो क्रिस ने कही थी. इसके बाद पुलिस ने खास तरीके से क्रिस का बर्थडे सेलीब्रेट किया. इस पूरी घटना का वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शेयर किया और ये भी बताया कि उन्हें बर्थडे की कंप्लेन मिली थी लेकिन मामला बिल्कुल कंट्रोल में है और किसी को किसी तरह से घबराने की कोई जरुरत नहीं है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस क्रिस के घर पहुंचने के बाद और मामला पूरा समझने के बाद उन्हें स्पेशल फील करवाते हैं. पुलिस की इस तरह का जैसचर देख वो भी ब्लश करके स्माइल करना शुरू कर देता है, इसके बाद वो ऑफिसर के गले लगता है और इस तरह उसका दिन स्पेशल बनाने के लिए उन्हें शु्क्रिया कहता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इस तरीके से बर्थडे मनाना थोड़ा कैजुअल नहीं है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ इस बच्चे ने वीडियो में कमाल कर दिया.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया.