मेट्रो के फ्लोर पर चादर तानकर सो गया बंदा, लोग बोले- ये सब क्या देखना पड़ रहा – Hindi…

0
मेट्रो के फ्लोर पर चादर तानकर सो गया बंदा, लोग बोले- ये सब क्या देखना पड़ रहा – Hindi…
मेट्रो के फ्लोर पर चादर तानकर सो गया बंदा, लोग बोले- ये सब क्या देखना पड़ रहा

मेट्रो में सो गया बंदा

जिस तरीके से इंटरनेट पर दिल्ली मेट्रो से जुड़े वीडियोज आते हैं उसे देखकर अब ऐसा लगता है कि मेट्रो में क्लेश अब रोज का नाटक हो गया है. यहां से जुड़े आए दिन कोई ना कोई वीडियो लोगों के बीच चर्चा में बने रहते हैं, जिन्हें ना सिर्फ देखा जाता बल्कि लोग जमकर शेयर भी करते हैं. चलती ट्रेन की बोगियों से आए दिन सीट को लेकर चिकचिक और मार-कुटाई का कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही है, जिसे देखकर इंटरनेट की पब्लिक भी खूब मौज लेती है, लेकिन इन दिनों एक अलग ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है.

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि मेट्रो के भीतर लड़ाई का सबसे बड़ा कारण सीट ही होता है, मेट्रो का गेट खुलता नहीं है कि लोग सीट के लिए दौड़ना शुरू कर देते हैं. अब ऐसे में जिन लोगों को सीट मिली उनके सफर अच्छे से कट जाता है तो वहीं जिन लोगों को सीट नहीं मिली, वो खड़े-खड़े अपने सफर को पूरा करते हैं. हालांकि इन दिनों जो वीडियो सामने आया है वो थोड़ा अलग है क्योंकि हां एक लड़का मेट्रो में फर्श पर बैठकर यात्रा करते हुए नजर आ रहा है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का मेट्रो में घुसता है लेकिन उसे यहां सीट नहीं मिलती. सीट खोजने की सारी कोशिश करने के बावजूद जब उसके हाथ कुछ नहीं लगता तो वो अपने बैग से एक बोरा निकालता है और मेट्रो की फर्श पर बिछा देता है और वहीं लेट जाता है. इसके अलावा भाई अपने चेहरे के ऊपर गमछा भी डाल लेता है. जिससे उसकी नींद में किसी तरह की कोई खलल ना पड़े.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @delhi.connection नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं तो वहीं हजारों लोगों इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, ‘ दिल्ली मेट्रो बी लाइक- ये सब क्या देखना पड़ रहा है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ बंदा AC में मस्त सोने के लिए आया है.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कानपुर में खुला हुआ अनोखा टाइम बैंक… पैसे से नहीं, समय का होगा लेन-देन, जानें क्या…| भाजपा जिला ग्रामीण की कार्यकारिणी घोषित, 103 सदस्यों को मिली…- भारत संपर्क| अब OTT पर आई राजकुमार राव की गैंग्सटर फिल्म Maalik, बॉक्स ऑफिस पर बुरा रहा था… – भारत संपर्क| रनिंग रूम में हादसा टला, गिरते पंखे से मच्छरदानी ने बचाई…- भारत संपर्क| ’15 लाख दे नहीं तो रेप केस में फंसा दूंगी…’, दो महीने से घर के बाहर कर रह… – भारत संपर्क