शख्स ने मेकअप कर खुद को बना लिया Michael Jackson, वीडियो देख हैरान रह गई जनता – Hindi…

0
शख्स ने मेकअप कर खुद को बना लिया Michael Jackson, वीडियो देख हैरान रह गई जनता – Hindi…
शख्स ने मेकअप कर खुद को बना लिया Michael Jackson, वीडियो देख हैरान रह गई जनता

गुस्तावो एक पेशेवर माइकल जैक्शन ट्रिब्यूट आर्टिस्ट हैंImage Credit source: Instagram/@gusjackson1975

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक आर्टिस्ट का वीडियो खूब तहलका मचा रहा है. दरअसल, ये वीडियो इतना शानदार है कि आप शख्स के टैलेंट की तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे. इसमें शख्स खुद को मेकअप के जरिए दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्शन (Michael Jackson) जैसा हूबहू लुक देता हुआ नजर आता है. शख्स का अनोखा टैलेंट देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो देखकर आप भी शख्स को असली माइकल जैक्शन समझने की भूल कर बैठेंगे.

शख्स की पहचान Gustavo Hdez के रूप में हुई है, जो सोशल मीडिया पर Gus Jackson नाम से मशहूर हैं. गुस्तावो पलक झपकते मेकअप के जरिए खुद को दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्शन का लुक दे देते हैं. फेसबुक पर उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनका मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन देखकर इंटरनेट की जनता दंग रह गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गुस्तावो कैसे देखते ही देखते माइकल जैक्शन का रूप दे देते हैं.

ये भी पढ़ें

यहां देखें वीडियो


Boys do it too नाम के फेसबुक पेज पर 21 अगस्त को शेयर हुआ ये वीडियो खूब धमाल मचा रहा है, जिस पर 3 लाख व्यूज आ चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है. इसके अलावा कमेंट की झड़ी लग गई है. एक यूजर ने कमेंट किया, ये तो बिल्कुल ओरिजनल लग रहा है. वहीं, दूसरे का कहना है, बंदे में टैलेंट तो है. कुल मिलाकर गुस्तावो के अनोखे टैलेंट का हर कोई मुरीद हो गया है.

गुस्तावो जब किशोर थे, तब से ही उन्होंने माइकल जैक्शन की नकल करना शुरू कर दिया था और उनके चेहरे की ही बदौलत आज वे लोगों के बीच काफी मशहूर हैं. गुस्तावो अब एक पेशेवर माइकल जैक्शन ट्रिब्यूट आर्टिस्ट हैं. वह कई फिल्मों में माइकल जैक्शन की भूमिका भी निभा चुके हैं. 2009 में पॉप किंग के निधन के बाद उनकी लोकप्रियता इस हद तक बढ़ गई कि उनकी विभिन्न देशों में डिमांड होने लगी. 24 मार्च, 2018 को उन्हें स्पेन में आयोजित एक समारोह में वेबसाइट Mjvibe.com द्वारा यूरोप में सर्वश्रेष्ठ नकलकर्ता और दुनिया भर में दूसरे स्थान पर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क