बंदे ने जुगाड़ लगाकर प्रेशर कुकर से प्रेस कर दिए कपड़े, कारनामा देख दंडवत प्रणाम करने…

0
बंदे ने जुगाड़ लगाकर प्रेशर कुकर से प्रेस कर दिए कपड़े, कारनामा देख दंडवत प्रणाम करने…
बंदे ने जुगाड़ लगाकर प्रेशर कुकर से प्रेस कर दिए कपड़े, कारनामा देख दंडवत प्रणाम करने लगेंगे आप

जुगाड़ वायरल वीडियो Image Credit source: X

जुगाड़ के मामले में हम इंडियंस का कोई जवाब नहीं है, हम लोग कम पैसे और संसाधन में अपने काम को बढ़िया तरीके से चलाना जानते हैं. हर मोहल्ले में कुछ लोग ऐसे मिल ही जाएंगे जो अपना आधा काम जुगाड़ से ही करते हैं. कोई अपने घर में जुगाड़ से कूलर बना लेता है तो कोई गाड़ी में जुगाड़ बैठाकर स्विमिंग पूल बना लेता है. अब सामने आए इस जुगाड़ को ही देख लीजिए जहां एक शख्स ने कपड़े प्रेस करने के लिए बेहतरीन तरीका अपनाया. जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे.

अक्सर आपने देखा होगा कि लोग कपड़ों को प्रेस करने के लिए लोग Iron (स्त्री) का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि अपने देश में जुगाड़ से चीजें बनाने में लोगों का कोई जवाब नहीं है. हम लोग आसानी से महंगी चीज का सस्ता विकल्प बना डालते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें कपड़े को प्रेस करने के लिए बंदा ऐसा जुगाड़ बैठाता है, जो आम लोगों की कल्पना से काफी ज्यादा परे है. जिसकी शायद ही कोई उम्मीद करें

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स किचन में ही फर्श पर एक चादर बिछा देता है. जैसे ही गैस पर रखे दाल के कुकर में सीटी बजती है शख्स उसे उतारकर जल्दी-जल्दी अपनी शर्ट पर कुकर से आयरन करने लगता है, अब चूंकी तली गर्म होती है तो शर्ट की सिकुड़न भी खत्म होने लगती है और उसका काम यहां बड़े ही आराम से हो जाता है. जिसे देखने के बाद लोग यहां काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो को एक्स पर @All__in__0ne नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग अब तक देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ ये टेक्निक इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ इस तरह की हरकत कूकर के साथ कौन करता है भाई.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्री पीतांबरा पीठ में आयोजित चैत्र नवरात्र रजत जयंती उत्सव…- भारत संपर्क| गेवरा खदान में डोजर मे लगी आग, ऑपरेटर ने कूदकर बचाई जान- भारत संपर्क| काव्या मारन के 39.25 करोड़ डूब गए! IPL 2025 में कर दिया घाटे का सौदा? – भारत संपर्क| लाल आतंक के अंत में सुरक्षा बलों की भूमिका सराहनीय – केंद्रीय गृह मंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP: रामनवमी की शोभायात्रा में जमकर बवाल, पुलिस और भक्तों में हुई झड़प; हैरा… – भारत संपर्क