डिप्रेशन में था शख्स, पत्नी को सब्जी लाने मार्केट भेजा… फिर लगा ली खुद को… – भारत संपर्क

उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में एक 65 साल के शख्स ने अपने घर में खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर आग लगा ली. इस घटना में वह इतना झुलस गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.
घटना सहारनपुर के कोतवाली देहात इलाके की शिवपुरम कालोनी की है . देर रात आग की लपटों के बीच बुजुर्ग शख्स जल गया. पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस शख्स के सुसाइड के पीछे की वजह तलाशने में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद बुजुर्ग की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.
छत पर धुंआ उठने लगा, तब पड़ोसियों को हुई जानकारी
शनिवार देर शाम पड़ोस के लोगों ने धर्मवीर तोमर के घर की छत पर बने स्टोर से आग का तेज धुंआ देखा. घर के बाहर मौजूद धर्मवीर की पत्नी ने भी घर से निकलते हुए धुएं को देखकर चीख पड़ी., पड़ोस के लोग धर्मवीर के घर की तरफ दौड़े घर का मेंन गेट बंद था जिसको पड़ोसियों ने बड़ी मशक्कत के बाद खोला. उसके बाद जब छत पर पहुंचे तो स्टोर रूम का दरवाजा बंद पाया.
ये भी पढ़ें
पड़ोस के लोगों ने ही काफी मशक्कत के बाद उस दरवाजे को तोड़ा तो अंदर जो नजारा था उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था. धर्मवीर तोमर ने खुद को किसी ज्वलनशील पदार्थ से आग लगा ली थी, जिसके कारण वह पूरी तरह से जल गए थे. मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. पड़ोस के लोगों ने तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी.
इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. धर्मवीर तोमर पिछले कई सालों से डिप्रेशन में थे. उनके दो बेटे हैं, एक बेटा सहारनपुर में ही ट्रांसपोर्ट का काम करता है इसके अलावा उनका दूसरा बेटा मेरठ जिले में एक शुगर मिल में कार्यरत है. शनिवार शाम को धर्मवीर तोमर ने अपनी पत्नी पुष्पा से कहा कि वह घर के पास लगी सब्जियों को तोड़ लाएं, इसके बाद धर्मवीर तोमर ने अपने लिए बीड़ी और माचिस भी उठाई और घर का मेंन गेट बंद कर छत पर स्टोर रूम में चले गए और वहीं पर उन्होंने खुद को आग के हवाले कर लिया. पुलिस की पूछताछ में मामला डिप्रेशन का सामने आ रहा है.