सैप्टिक टैंक में पाइप लगाने उतरा शख्स नहीं निकला बाहर, बचाने गया भाई और…

0
सैप्टिक टैंक में पाइप लगाने उतरा शख्स नहीं निकला बाहर, बचाने गया भाई और…
सैप्टिक टैंक में पाइप लगाने उतरा शख्स नहीं निकला बाहर, बचाने गया भाई और भतीजा... तीनों की मौत

तीन लोगों की मौत के बाद इलाके में अफरा-तफरी

बिहार के दरभंगा जिले में एक साथ तीन लोगों की मौत हो जाने के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है. दो सगे भाइयों और भतीजे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. हादसे के पीछे सैप्टिक टैंक में दम घुटने की वजह बताई जा रही है. जिसमें सबसे पहले एक शख्स सैप्टिक टैंक में पाइप लगाने की कोशिश में अंदर गिर गया. उसे बचाने के लिए दो भाई और उनका भतीजा भी टैंक में उतर गया. बचाने गए तीनों लोगों की अंदर ही दम घुटने से मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 का है. जहां पर संजय राम शौचालय के टैंक में पाइप लगाने की कोशिश कर रहा था. उसी वक्त सैप्टिक टैंक का ढक्कन टूट गया. ढक्कन टूटने की वजह से वह टैंक के अंदर गिर गया. उसने बचाने के लिए पड़ोस में रहने वाला सुशील राम टैंक के अंदर उतर गया. जब दोनों बाहर नहीं आए तो सुशील का भाई सुधीर राम आगे आया और वह भी सैप्टिक टैंक में बचाने के लिए उतरा. इसके बाद दोनों का भतीजा नवल राम भी उतरा.

एक-एक कर तीनों सैप्टिक में उतर गए और तीनों की मौत हो गई. जब सैप्टिट टैंक से कोई बाहर नहीं आया तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने सभी को बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया है. हॉस्पिटल में फिलहाल संजय राम का इलाज चल रहा है लेकिन संजय को बचाने उतरने सुशील, सुधीर और उनके भतीजे की मौत हो गई है. परिवार में एक साथ तीन लोगों की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है. वहीं परिजनों पर एक साथ तीन लोगों की मौत के बाद दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

एसडीओ दरभंगा विकास कुमार ने बताया घटना की जानकारी देते हुए बताया कि संजय राम पहले सैप्टिक टैंक में गिरे थे इसके बाद उन्हें बचाने के लिए 3 लोग अंदर टैंक में चले गए जिनकी एक-एक करके तीनों की मौत हो गई है. संजय राम का फिलहाल इलाज चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 सितंबर को बस्तर में खुलेगा उद्योग और रोज़गार का नया द्वार…- भारत संपर्क| रायपुर जिले के युवा स्टेट हेड अजीत यादव को मिला ‘बेस्ट स्टेट…- भारत संपर्क| टैरिफ के बाद अमेरिका ने भारत को दिया एक और झटका, वीजा को लेकर बढ़ा दी टेंशन – भारत संपर्क| रतनपुर की प्राचीन मंदिर से शिवलिंग की चोरी की खबर निकली…- भारत संपर्क| Madharaasi Box Office: दुनियाभर में मद्रासी का जलवा, सनी देओल-शाहिद कपूर की… – भारत संपर्क