पल भर में ऐसा बदला बाजार, सिर्फ 4 दिन में साफ हो गए 9.30 लाख…- भारत संपर्क

0
पल भर में ऐसा बदला बाजार, सिर्फ 4 दिन में साफ हो गए 9.30 लाख…- भारत संपर्क
पल भर में ऐसा बदला बाजार, सिर्फ 4 दिन में साफ हो गए 9.30 लाख करोड़

शेयर मार्केट में उठाना पड़ा नुकसान

शेयर बाजार का ऊंट किस करवट बैठे, ये कोई नहीं जानता. पिछले हफ्ते जब बाजार ने चढ़ना शुरू किया तो एक नया ही कीर्तिमान बना दिया और अब बीते 4 दिन से उसका लगातार टूटना जारी है. इसका नुकसान आखिर में इंवेस्टर्स को ही झेलना पड़ता है.

यही बीते 4 दिन में शेयर बाजार में हुआ कि इंवेस्टर्स के 9.30 लाख करोड़ रुपए एक झटके में साफ हो गए हैं. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के टोटल मार्केट वैल्यूएशन में आई ये गिरावट असल में देखा जाए तो इंवेस्टर्स की वेल्थ का नुकसान ही है.

दरअसल मार्केट को उम्मीद थी कि भारतीय रिजर्व बैंक अपनी मौद्रिक नीति के तहत ब्याज दरों में कटौती करेगा, लेकिन वैसा हुआ नहीं. इस बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की निकासी ने बाजार के मोमेंटम को तोड़ दिया, वहीं पश्चिम एशिया में बढ़ता तनाव भी बाजार की चिंता का कारण बना हुआ है.

ये भी पढ़ें

टूट गया बाजार, निवेशकों में मचा हाहाकार

बीएसई का 30 शेयरों का इंडेक्स सेंसेक्स गुरुवार को 454.69 अंक टूटकर 72,488.99 अंक पर बंद हुआ. चार दिन में सेंसेक्स में 2,549.16 अंक या 3.39 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. इसकी वजह से बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण इन चार दिनों में 9,30,304.76 करोड़ रुपए घटकर महज 3,92,89,048.31 करोड़ रुपए रह गया है. बीएसई सेंसेक्स में 12 अप्रैल से लगातार गिरावट हो रही है. इसने 9 अप्रैल को 75,000 पॉइंट के ऐतिहासिक आंकड़े को पार किया था.

सेंसेक्स 9 अप्रैल को अपने ऑल-टाइम हाई 75,124.28 पॉइंट पर पहुंच गया था. वहीं 10 अप्रैल को ये पहली बार 75,000 अंक के पार बंद हुआ था. जबकि बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन 8 अप्रैल को पहली बार 400 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया था. बुधवार को रामनवमी की छुट्टी के बाद गुरुवार को जब बाजार खुला, तो सेंटीमेंट टूटा हुआ रहा और बाजार आखिर में गिरावट के साथ ही बंद हुआ.

सबसे ज्यादा टूटा नेस्ले का शेयर

बाजार में नेस्ले के शेयर में 3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. कंपनी को लेकर खबर आई कि वह विकासशील देशों में शिशुओं के फूड प्रोडक्ट्स में ज्यादा चीनी का इस्तेमाल करता है, बजाय इसके विकसित देशों में कम चीनी का इस्तेमाल करता है. इसके अलावा टाइटन कंपनी, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, आईटीसी, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर में भी गिरावट देखी गई है. भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, इंफोसिस और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में बढ़त देखी गई है.

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को भी शेयर बाजार से निकासी की थी. उन्होंने 4,468 करोड़ रुपए के शेयर्स की बिक्री की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क