बिना ताम-झाम के निपटाई शादी, इतना कम किया खर्चा, अब सारी दुनिया में हो रही है इस…


कम खर्चे में निपटाई शादी Image Credit source: Pixabay
शादी को लेकर हर किसी के अपने सपने होते हैं. कोई इसे शानदार बनाना चाहता है तो कोई इसे यादगार. हालांकि इन सपनों को पूरा करने के लिए अच्छी-खासी रकम भी खर्च करनी पड़ती. अब इस महंगाई के दौर में इस सपने को पूरा करने के लिए लोग लोन का भी सहारा लेने पहुंच जाते हैं. हालांकि कुछ लोग समझदार होते हैं जो कम खर्चे में अपनी शादी को निपटा लेते हैं. हाल के दिनों में एक ऐसे ही कपल की कहानी सामने आई है. जिसने इतने कम पैसों में अपनी शादी निपटा ली, जिसके बारे में आप लोग सोच तक नहीं सकते हैं.
अंग्रेजी वेबसाइट द सन में छपी रिपोर्ट की माने तो इंग्लैंड के रहने वाले एक कपल ने अपने स्मार्ट आइडिया के जरिए अपनी शादी को अच्छे से ना सिर्फ निपटाया बल्कि कम पैसों में मेहमानों को खुश भी कर दिया. वैसे अगर देखा जाए तो अपने यहां किसी भी शादी में दुल्हन 2-3 लाख रुपये खर्च कर देती हैं, लेकिन यहां पूरी शादी का बजट ही इतना था. सुनने में आपको भले ही ये थोड़ा अजीब लग रहा हो लेकिन ये पूरी तरीके से एकदम सच है.
कितना हुआ खर्चा?
रिपोर्ट के मुताबिक 22 साल की जैमी लुइस फिलिप्स और 25 साल के सैम फिलिप्स ने अपनी शादी को बिना बैंक बैलेंस को ज्यादा नुकसान पहुंचाए अपनी शादी निपटा ली. यहां उन्होंने वेडिंग लोकेशन इंग्लैंड का नॉरविच कासल रखा, जो एक लोकल रजिस्ट्री ऑफिस है. यहां उन्होंने £270 यानि करीब 30 हज़ार रुपये में इसे बुक किया और पैसे बचाने के लिए गार्डेन की डेकोशन खुद ही उन्होंने कर ली. जिसका खर्चा 40-42 हजार खर्चा आया.
इसके अलावा मेहमानों के खाने में उन्होंने 22 हजार रुपये खर्च किए और 14 हजार के पिज्जा मांगवा लिए. जो मेहमानों को काफी ज्यादा पसंद आया और उनका ये आइडिया इसलिए लोगों के बीच वायरल हो रहा क्योंकि आमतौर पर 23 लाख रुपये में यूके में एक नॉर्मल शादी होती है, लेकिन यहां कपल में लगभग चार लाख रुपये में शादी करके 19 लाख रुपये बचा लिए.