दुबई में बैठा मास्टरमाइंड, मुजफ्फरपुर में चला रहा था ठगी का धंधा… ऐसे हुआ…

0
दुबई में बैठा मास्टरमाइंड, मुजफ्फरपुर में चला रहा था ठगी का धंधा… ऐसे हुआ…
दुबई में बैठा मास्टरमाइंड, मुजफ्फरपुर में चला रहा था ठगी का धंधा... ऐसे हुआ पर्दाफाश

पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार.

बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने साइबर फ्रॉड के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 80 हजार रुपए, ATM कार्ड, 4 मोबाइल, एक चेक बुक और एक कार बरामद की है. पुलिस ने मामले में बदमाशों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया है. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड सऊदी अरब में बैठा है.

SDPO कुमार चंदन ने बताया कि दो कार सवार व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे. जैसे ही पुलिस उनके पास पहुंची दोनों ने भागना शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. SDPO ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों एक बहुत बड़ा गिरोह है, जिसका मास्टरमाइंड सऊदी अरब में बैठा है.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

SDPO ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि विदुरिया चौक के पास एक कार में दो बदमाश मौजूद है. दोनों आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे, लेकिन राजेपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने बंगरा फिरोज निवासी मनीष, सूरज और मेहसी से पांचवी आरोपी राजा बाबू को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें

किराए पर लेटे थे अकाउंट

DSP ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की पूछताछ में पता में पता चला है कि पकड़े गए आरोपी कुछ परसेंट के किराए पर अकाउंट लिया करते थे. उसमें पैसा मांग कर निकाल लिया करते थे और फिर दूसरे अकाउंट पर कैश डिपॉजिट मशीन से जमा किया करते थे. पुलिस ने आरोपियों के कई खातों को फ्रिज करा दिया है. पुलिस को खातों की जांच में पता चला है कि आरोपियों ने पिछले दो महीनों में करीब 11 लाख रुपए का मंगाए थे. पुलिस ने अन्य कई खातों की भी जांच शुरू कर दी.

सऊदी अरब से हो रहा गिरोह का संचालन

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गिरोह की संचालन सऊदी अरब से हो रहा है. आरोपी ठगी की राशि से कमीशन की राशि काटकर सरगना को भेजते थे. पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है, वहीं सरगना का पता लगने के लिए पुलिस ने एक टीम का भी गठन किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क| संत रविदास चर्मशिल्प योजना : सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क