बदमाश ने युवक पर किया कैंची से जानलेवा हमला, दोनों के बीच है…- भारत संपर्क

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना 22 मार्च की शाम करीब 7 बजे नूतन चौक स्थित साईं एक्सीडेंटल अस्पताल के सामने हुई।
पीड़ित हर्ष जायसवाल अपने दोस्त जय भोसले की दुकान पर बीड़ी लेने गया था, जहां उसकी मुलाकात आरोपी अतुल यादव से हुई। दोनों के बीच पहले से विवाद था, जिस पर आरोपी ने समझौते की बात कही। हर्ष ने यह कहकर मना कर दिया कि वह पहले ही अतुल के पिता से बात कर चुका है। इस पर अतुल गुस्से में आ गया और गाली-गलौज करने लगा।
जब हर्ष ने विरोध किया तो अतुल ने जान से मारने की धमकी दी और अपने पास रखी कैंची से उसके माथे, दोनों गाल और पेट पर हमला कर दिया।
घटना के बाद घायल हर्ष को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद 23 मार्च को वह अपनी बहन के साथ सरकंडा थाना पहुंचा और FIR दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post Views: 10