बॉबी ढाबा में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए ढाबा संचालक की बदमाशों…- भारत संपर्क

0
बॉबी ढाबा में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए ढाबा संचालक की बदमाशों…- भारत संपर्क




बॉबी ढाबा में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए ढाबा संचालक की बदमाशों ने कर दी पिटाई, घटना सीसीटीवी में कैद, इधर कोतवाली पुलिस ने तलवार के साथ बदमाश को लाल बहादुर शास्त्री स्कूल से पकड़ा – S Bharat News























आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर में यकायक अपराध की बाढ़ सी आ गई है। अपराधी पूरी तरह से निरंकुश नजर आ रहे हैं। एक के बाद एक हो रही आपराधिक घटनाओं से शहर दहल उठा है। इस बार बेखौफ बदमाशों ने ढाबा में घुसकर ढाबा संचालक के साथ बुरी तरह मारपीट की। पूरी घटना कोनी थाना क्षेत्र की है। कोनी थाना क्षेत्र स्थित बॉबी ढाबा में कुछ बदमाश घुस आए, जिन्होंने विवाद करते हुए ढाबा संचालक सत्य प्रकाश शुक्ला के साथ मारपीट की। इस दौरान बीच बचाव करने आए कर्मचारियों को भी लात घूंसे से पीटा गया। बदमाशों ने ढाबा में मौजूद फर्नीचर की भी तोड़फोड़ की और कुर्सियों से ढाबा संचालक को पीटा। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। ढाबा में घुसकर मारपीट करने वाले बदमाश तीन से चार की संख्या में थे। इसकी शिकायत कोनी थाने में की गई है । पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों को ढूंढने का दावा कर रही है।

इधर सिटी कोतवाली पुलिस में संजय नगर तालापारा निवासी प्रहलाद गेंदले को लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ग्राउंड में तलवार लेकर लोगों को डराने धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में तलवार लेकर दहशत फैला रहा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…| ChatGPT परोस रहा खतरनाक लिंक्स, एक क्लिक में आप गंवा सकते हैं अपना सबकुछ – भारत संपर्क| ईरान को मुहर्रम की 10वीं तारीख का इंतजार, अबकी बार इजराइल पर होगा प्रहार – भारत संपर्क| युक्तियुक्तकरण बना शिक्षा सुधार की नींव: अब हर छात्र को मिल रहा विषय विशेषज्ञ शिक्षक – भारत संपर्क न्यूज़ …