दो ATM मशीनों को उखाड़कर भाग रहे थे बदमाश, तभी हो गई एक चूक, फिर… | SITAP… – भारत संपर्क

0
दो ATM मशीनों को उखाड़कर भाग रहे थे बदमाश, तभी हो गई एक चूक, फिर… | SITAP… – भारत संपर्क

यूपी में दो एटीएम लूट की घटना
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एटीएम लूट की दो वारदातों से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. यहां एक ही रात में लुटेरों ने दो अलग-अलग एसबीआई की एटीएम मशीन लूटने की कोशिश की. लूट के लिए बदमाशों ने दोनों मशीनें उखाड़ ली. आरोपी एक मशीन तो लेकर भाग निकले लेकिन दूसरी वारदात में मशीन उखाड़ने के बाद आरोपियों से चूक हो गई.इस वजह से आरोपी एटीएम को वहीं छोड़ भाग गए. फिलहाल पुलिस की टीम भी मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
लुटेरों ने एटीएम उखाड़ने की पहली घटना को लहरपुर कोतवाली इलाके में लहरपुर तंबौर मार्ग पर स्थित ग्राम गौरिया प्रहलादपुर में अंजाम दिया.यहां एसबीआई यानि भारतीय स्टेट बैंक शाखा का एटीएम लगा था. इस एटीएम को लुटेरों ने शनिवार रात उखाड़ लिया और अपने साथ किसी एक वाहन में रखकर ले गए. पुलिस का कहना है कि इस एटीएम में करीब 15 लाख कैश थे.
हो गई चूक
पुलिस ने बताया कि एटीएम लूट की दूसरी घटना सदरपुर थाना इलाके में हुई. यहां लुटेरों ने एक एसबीआई की एटीएम मशीन को उखाड़ लिया. इसके बाद जब लुटेरे एटीएम मशीन को अपने साथ ले जा रहे थे तो उनसे बड़ी चूक हो गई. एटीएम मशीन बाहर निकलाते वक्त कैबिन के दरवाजे का शीशा टूट गया. इसके बाद मौके पर शोर मच गया. इससे घबराए लुटेरे एटीएम मशीन को वहीं छोड़ भाग गए.
ये भी पढ़ें

लोगों ने पुलिस को दी जानकारी
सुबह के समय जब स्थानीय लोगों ने देखा कि एटीएम मशीन बाहर पड़ी है तो उन्होंने पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी. वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि सीसीटीवी कैमरे टूटे पड़े हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान — भारत संपर्क| बालको सस्टेनेबिलिटी से उर्जा संरक्षण को दे रहा है बढ़ावा- भारत संपर्क| विजय दिवस की अद्भुत कथा, डॉ. संजय अनंत की कलम से.. — भारत संपर्क| इंदौर: दो युवकों के बीच संबंध, एक की शादी तय हुई तो दूसरे ने खोया आपा… चा… – भारत संपर्क