सड़क पर आने जाने वाले लोगों को फरसा दिखाकर डराने वाले बदमाश…- भारत संपर्क

सोमवार को सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि कुम्हार पारा जरहाभाटा के पास एक व्यक्ति फरसा लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को गाली गलौज करते हुए डरा धमका रहा है। तुरंत पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई, जिन्होंने जरहा भाठा मिनी बस्ती निवासी कल्ला उर्फ एवन पात्रे को फरसे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । पुलिस ने सामाजिक सद्भावना के लिए आम लोगों से भी निवेदन किया है कि वे ऐसे किसी भी घटना को देखने के बाद पुलिस को अवश्य सूचित करें।