खत्म हो गए थे पैसे, घर चलाने के लिए तोड़ना पड़ा पिगी बैंक… वो इंफ्लूएंसर जो अब… – भारत संपर्क

0
खत्म हो गए थे पैसे, घर चलाने के लिए तोड़ना पड़ा पिगी बैंक… वो इंफ्लूएंसर जो अब… – भारत संपर्क
खत्म हो गए थे पैसे, घर चलाने के लिए तोड़ना पड़ा पिगी बैंक... वो इंफ्लूएंसर जो अब यूट्यूब से लेकर OTT तक बना चुकी है पहचान

प्राजक्ता कोली

यूट्यूबर प्राजक्ता कोली अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़ा नाम बन चुकी हैं. उन्होंने बतौर RJ अपने करियर की शुरुआत की थी. इस के बाद उन्होंने खुद का यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया, जिसका नाम मोस्टली सेन है. इस पर उन्होंने फनी कंटेंट डालना शुरू कर दिया, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है. हाल ही में प्रजक्ता नेटफ्लिक्स के शो ‘मिसमैच 3’ में नजर आई थीं. इसके अलावा उन्होंने वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ ‘जुग-जुग जियो’ में भी काम किया है.

प्राजक्ता अक्सर ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने पुराने समय को याद करते हुए अपने खराब वक्त को याद किया. उन्होंने बताया कि उनके पिता ने एक मार्केटिंग कंपनी में 11 लाख रुपए लगाए थे, जो कि सारे डूब गए थे. इसके बाद से उनके परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था.

फोड़ना पड़ा था गुल्लक

प्राजक्ता ने हाल ही में युवा के यूट्यूब चैनल पर नजर आई. उन्होंने इस दौरान बताया कि पिता के पैसे डूबने की वजह से वो एक वक्त ऐसा आया था, जब उनके पेरेंट्स ने उनका गुल्लक फोड़ दिया था. इस बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल हो गई थीं. उन्होंने कहा कि जब मैं 12 साल की थी, तो उस वक्त जब स्कूल से घर लौटी तो माता-पिता ने उनको अपने पास बुलाया. एक्ट्रेस ने कहा कि उस वक्त मुझे ऐसा लगा कि मैं बड़ी हो चुकी हूं.

ये भी पढ़ें

परेशानी में थे पेरेंट्स

एक्ट्रेस ने बताया उनके पेरेंट्स ने उनसे कहा, आबू, हम इस महीने थोड़ा संघर्ष कर रहे हैं, इसलिए हमें आपका गुल्लक तोड़ना होगा. इस पर एक्ट्रेस ने हामी भर दी, जिसके बाद उसके पेरेंट्स ने उन्हें नया गुल्लक दिलाने की भी बात कही थी. उस वक्त सब कुछ सही करने के लिए प्राजक्ता के पिता ने टैक्सी चलाई थी.उनके पिता ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मैं बहुत गर्व के साथ कह सकता हूं कि प्राजक्ता की वजह से हमारे घर के महीने का खर्च चल पाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला…- भारत संपर्क